धनबाद जिला के हर दिल अज़ीज़ लोकप्रिय जिला परिषद छेत्र संख्या 12 के सोहराब अंसारी ने तिलाबानी पंचायत में बन रहे सड़क का आज शीलान्यास सोहराब अंसारी ने किया वही मीडिया से मुखातिब हुए श्री सोहराब ने बताया के तिलाबनी मेन रोड से मुस्लिम टोला पीसीसी पथ निर्माण का आज पूरे विधिविधान के साथ शिलान्यास किया गया hm आशा करते है के यह सड़क के बनने से आवागमन और भी आसान हो जाएगा और गांव वालो की मांग भी थी के यह सड़क का निर्माण हो और गांव वालो की मांग पूरी होती दिख रही है उन्होंने आगे बताया के गोविंदपुर में पानी की घोर समस्या है हम हर संभव प्रयास कर रहे है पानी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास करूंगा ।
Leave a comment