Jharkhand

सातों दिनों से कटकमदाग में चल रहा नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का हुआ भव्य समापन, फुटबॉल के रोमांच से रोमांचित हुए दर्शक

Share
Share
Khabar365news

प्लेंटी शूट में ढेंगुरा की टीम बनी टूर्नामेंट की विजेता

सदर विधायक का हुआ अभूतपूर्व स्वागत, कहा जीत से इतराएं नहीं और हार से घबराएं नहीं

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित होने वाले हजारीबाग के सबसे बड़े और भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 के प्रथम चरण का रविवार को कटकमदाग मैदान में भव्य समापन हुआ। बीते 20 अगस्त से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में कटकम दाग प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायत के करीब 44 गांवों की टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें कुल 40 पुरुष टीम और 4 महिला टीम शामिल हैं। सात दिनों तक लगातार कटकमदाग मैदान में फुटबॉल का रोमांच दिखा। इस दौरान हर दिन टूर्नामेंट आयोजन स्थल ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ी और खेलप्रेमी दर्शकों से गुलज़ार रहा। सभी टीमों के बीच बेहद संघर्षपूर्ण और रोमांचक मुकाबले के उपरांत फाइनल मुकाबले के लिए धर्मयोद्ध क्लब, कटकमदाग बनाम शिवशक्ति क्लब, ढेंगुरा पहुंचा। इन दोनों के बीच फाइनल मुक़ाबले का विराट आयोजन हुआ। फाइनल टूनामेंट में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए और फाइनल मैच का किक मारकर और खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर व परिचय प्राप्त कर शुरूआत कराया। इससे पूर्व विधायक मनीष जायसवाल का यहां पारंपरिक रीति- रिवाज से पारंपरिक वाद्य- यंत्रों के साथ खिलाड़ियों और कला संस्कृति एसएस जुड़े लोगों ने अभिनंदन किया। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर और आयोजन समिति द्वारा पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रीन गान गया गया। फाइनल मैच धर्मयोद्ध क्लब, कटकमदाग बनाम शिवशक्ति क्लब, ढेंगुरा के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबले में बराबरी के बाद प्लेंटी शूट आउट के जरिए 2- 1 गोल से ढेंगुरा की टीम ने जीत हासिल कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया ।

विजेता टीम और विजेता टीम को विधायक मनीष सहसवान सहित अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत भी किया। विजेता टीम को 25,000 रुपए और उपविजेता टीम को 15,000 रुपए नगद, आकर्षक नमो ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में
बेस्ट डिसिप्लिन क्लब का अवार्ड ज्योति क्लब सिरका, बेस्ट गोलकीपर का अवॉर्ड भोक्ता क्लब चीची और गोल्डन बूट अवार्ड युवा क्लब बेस के नाम हुआ। टूर्नामेंट का फाइनल होते ही पूरा मैदान क्षेत्र आतिशबाजी के गूंज से गुंजायमान हो उठा ।

महिला वर्ग की विजेता बनी फतहा टीम,सदर विधायक ने किया विशेष उत्साहवर्धन

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 के कटकमदाग प्रखंड में आयोजित टूर्नामेंट में कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र की कुल 4 महिला टीमों ने भाग लिया। जिसमें महिला वर्ग में फाइनल मुकाबले में आदर्श उच्च विद्यालय, कटकमदाग बनाम फतहा टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें आदर्श उच्च विद्यालय, कटकमदाग को 1-0 गोल से हराकर फतहा टीम विजेता बनी। इससे पूर्व कटकमदाग मैदान में हजारीबाग हाइवा ऑनर एसोसिएशन बनाम कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के बीच दोस्ताना मुकाबला हुआ। जिसमें कटकमदाग जनप्रतिनिधि की टीम 2 गोल से विजयी हुई। विधायक मनीष जायसवाल की ओर से विजेता बालिका टीम को 31 सौ रुपए नगद, आकर्षक नमो ट्रॉफी और मेडल एवं उपविजेता महिला टीम को 21 सौ रुपए नगद, आकर्षक नमो ट्रॉफी और मेडल देकर उत्साहबर्धन किया। वहीं दोस्ताना मैच में शामिल हाइवा एसोसिएशन और कटकमदाग जनप्रतिनिधियों का भी फूल माला पहनाकर हौसलाफजाई किया ।

क्षेत्र के कलाकारों को मिला मंच, अखाड़ा में तब्दील हुआ मैदान, करमा नृत्य और झारखंडी संस्कृति की दिखी झलक

फाइनल मैच शुरू होने से पूर्व मंच के समीप कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के विद्यार्थियों और कलाकारों को मंच प्रदान किया गया। पुरा मैदान करीब एक घंटे तक अखाड़ा में तब्दील हो गया जहां करमा गीत और झारखंडी संस्कृति की अद्भुत झलक रिकॉर्डिंग गीतों पर सामूहिक नृत्य में दिखा। मंच से खुद विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्य अतिथिगण इन कलाकारों का हौसलाफजई करते रहें तो वहीं फुटबॉल प्रेमी दर्शक झूम उठे और खूब मनोरंजन किया ।

टूर्नामेंट में बतौर निर्णायक की भूमिका में नरेश मुर्मू, राजेन्द्र यादव, सरीफुल्ला उर्फ़ गुड्डू और दिलीप राम ने एवं उद्घोषक की भूमिका सुरेंद्र गुप्ता और आशीष गुप्ता ने निभाया। टूर्नामेंट के सफल संचालन में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट संचालन समिति के कविंद्र यादव, इन्द्रनारायण कुशवाहा, अजय कुमार साहू, सुरेंद्र गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार, दीपक पंडित, सुनील कुमार यादव सहित अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।

मौके पर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन का एकमात्र उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभा को निखर कर उन्हें राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाना है। उन्होंने कहा नमो फुटबॉल टूर्नामेंट महज चंद वर्षों में ही हजारीबाग जिले का सबसे लोकप्रिय और बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट बनकर उभरा है तो इसमें कटकमदाग प्रखंड का विशेष योगदान है, क्योंकि कटकमदाग प्रखंड से ही साल 2016 में इस नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। उन्होंने कहा की विगत वर्ष 2022 में पहली बार नमो फुटबॉल टूर्नामेंट हजारीबाग सदर विधानसभा के बाहर हजारीबाग जिले के अन्य प्रखंडों तक पहुंचा है और वर्तमान वर्ष हमारा प्रयास रहेगा कि जिले के अधिक से अधिक प्रखंडों तक इसकी पहुंच सुनिश्चित हो और फुटबॉल के रोमांस के साथ खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर कर सामने आए। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हार जीत खेल के पहलू हैं। विनर और रनर दोनों टीमों से कहना चाहूंगा की जीत पर इतराएं नहीं और हर से घबराएं नहीं। खेल में प्रेम, भाईचारगी, आपसी एकता और सौहार्द के साथ अनुसाशन बनाएं रखें तभी खेल का असली महत्त्व साकार हो पाएगा ।

मौके पर ये गणमान्य लोग रहें मौजूद

भाजपा के एससी मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता मुनींद्र शर्मा, मंडल प्रभारी के.पी. ओझा, स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष कविंद्र यादव, कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, कृषि एवं जन वितरण प्रणाली के विधायक प्रतिनिधि इंद्र नारायण कुशवाहा, खेलकूद विभाग के विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, जयप्रकाश, सदर विधायक प्रतिनिधि बिजय कुमार,
भाजयूमो अध्यक्ष विजय गिरी, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, उपाध्यक्ष हुलास प्रसाद कुशवाहा, कमल कुमार साहू, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष तुलसी प्रसाद कुशवाहा, किसान मोर्चा अध्यक्ष मिथिलेश यादव, कोषाध्यक्ष लखन गोप, कटकमदाग मुखिया प्रतिनिधि सह अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, मसरातू पंचायत मुखिया प्रतिनिधि धीरज कुमार, सुरेश राम, जगन्नाथ प्रजापति, रोहन साव, सुरेश साव, दीपक यादव, नवराज राम, राजू यादव, वसंत यादव, दिलीप गोप, सिद्धार्थ कुमार, सुरेंद्र कुमार, हरिनाथ यादव, पीयूष राणा, उषा रुंडा, राजू साव,जगन्नाथ साव, नवल किशोर प्रसाद, संजय राणा, जगन्नाथ साव, लखन गोप, शंभु गोप, सोहर राणा, दुलारचंद गोप, विशेषांक वर्मा, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031







Related Articles
JharkhandRanchi

रांची एयरपोर्ट पर पहुंचा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर

Khabar365newsरांची। दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर रांची के बिरसा मुंडा...

BreakingJharkhandRanchi

शिबू सोरेन ने हम सबों को कहा अलविदा, एक और युग का हुआ अंत

Khabar365newsझारखंड आंदोलन के प्रणेता और वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन का निधन हो...

JharkhandRanchiरांची

सीमेंट लदा बारह चक्का वाहन हुटॉप मोड़ पाकर झरना पुलिया के पास बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त।।

Khabar365newsराशीद अंसारी खलारी। खलारी थाना क्षेत्र के हुटॉप मोड़ से आगे पाकर...

CrimeJharkhandPakur

कई जगहों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि कार्रवाई के बाद भी खाद ऊंचे दामों पर बेची जा रही है।

Khabar365newsबिना अनुज्ञप्ति के बेची जा रही है खाद हिरणपुर (पाकुड़): प्रशासन के...