सीसीएल बरकासयाल क्षेत्र भुरकुंडा आदर्श क्षेत्रिय चिकित्सालय में आज डॉ एचके सिंह का सेवानिवृत्त होने पर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया।जिसका अध्यक्षता डॉ नदीम अनवर एवं संचालन ललन प्रसाद व फारुख रज़ा ने किया।

इस बीच डॉ एचके सिंह सहित एक महिला रिटायर्ड कर्मचारी झरिया देवी को परियोजना पदाधिकारी मनोज पाठक, डॉ नदीम अनवर। डॉ अफताब ने अंग वस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया । अस्पताल परिसर में कार्यरत सभी नर्सों द्वारा विदाई सम्मान में स्वागतम गीत प्रस्तुत किया गया।

बताते चलें कि डॉ एचके सिंह भुरकुंडा आदर्श क्षेत्रिय चिकित्सालय में पिछले 26 वर्षों से कोयलांचल व ग्रामीण वासियों को बेहतर चिकित्सा का सेवा देने का कार्य करते आ रहें हैं। इसलिए पूरे बरकासयाल क्षेत्र में डॉ एचके सिंह के प्रति लोगों के बीच लोकप्रियता और चिकित्सा का आस्था बना हुआ है, इनके सेवानिवृत्त होने पर बरकासयाल क्षेत्र में आगे की जिम्मेवारी डॉ नदीम अनवर कल से संभालेंगे। आज इनके सेवानिवृत्त होने से लोगों के बीच मायूसी देखें गए जिसे देख डॉक्टर एचके सिंह ने कहा डॉक्टर कभी रिटायर्ड नहीं होता जबतक जीवित हूं जनता के प्रति बेहतर चिकित्सा को लेकर समर्पित रहूंगा। वहीं इस बीच नये सीएमओ डॉ नदीम अनवर ने कहा डॉक्टर एचके सिंह कार्यकाल बहुत सराहनीय है। इनके साथ पांच वर्ष काम करके हमें भी बहुत कुछ सीखने को मिला है। इनके आदर्श मार्गदर्शक को अपनाते हुए आप सभी के बीच बेहतर चिकित्सा अच्छे व्यवहार के साथ कार्य करना हमारा प्राथमिकता होगा।मौके पर: फारुख रज़ा। ललन प्रसाद। कन्हैया यादव। सत्यनारायण ठाकुर इत्यादि
Leave a comment