जी. एम. इंटर महाविद्यालय,इचाक हजारीबाग में वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य पंकज कुमार ने किया जिसमें वित्त रहित स्कूल,कॉलेजों एवं शिक्षक कर्मचारियों के मांगों को सरकार से मनवाने तथा मोर्चा के माध्यमिक शिक्षक संघ के संयोजक का चुनाव करने तथा इंटर शिक्षक संघ के संयोजक चुनाव करने हेतु राज्य कार्यकारिणी द्वारा चयनित मुख्य अतिथि सह प्रभारी डॉ. देवनाथ सिंह गणेश महतो एवं शशि शेखर पाठक उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि डॉ. देवनाथ सिंह ने संगठन की उपलब्धियां एवं मोर्चा की कार्य योजना को विस्तार से बताए। कार्यक्रम के प्रभारी गणेश महतो ने कहा कि संगठन मजबूत नहीं होगी तो हमारी मांगे पूरी नहीं हो पाएगी इसलिए आगामी 2024 के चुनाव से पहले सरकार के समक्ष धारणाओं एवं अपनी मांगों को मजबूती से रखना होगा तभी हमारी मांगे पूरी होगी।मनीष कुमार ने कहा की हमारी मांगों को पूरा करने करने के हमारी मजबूती अति आवश्यक है हम जब मजबूत रहेंगे तो सरकार हमारी मांगों को जरूर पूरा करेगी हजारीबाग के माध्यमिक के जिला अध्यक्ष इंद्रदेव मेहता ने संगठन की मजबूती पर बल दिया।सर्व सम्मति से संयोजक का चुनाव/मनोनयन इस प्रकार किया गया।जी. एम. इंटर कॉलेज से रत्नेश कुमार राणा,आदर्श इंटर कॉलेज से मुन्ना पांडे, जे.एम.इंटर कॉलेज से राम प्रकाश मेहता,उच्च विद्यालय सिझुआ से इंद्रदेव मेहता,उच्च विद्यालय बरकाखुर्द से श्रीकांत कुमार मेहता,सीएम आदर्श उच्च विद्यालयइचाक से प्रधानाध्यापक जीवन कुमार का चयन हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन रत्नेश कुमार राणा ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आदर्श इंटर कॉलेज के प्राचार्य मनीष कुमार, जे. एम. कॉलेज उरूका से राम प्रकाश मेहता एवं प्रदीप कुमार मेहता, जी.एम.इंटर कॉलेज इचाक से महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य पंकज कुमार,दीपक प्रसाद,अजीत हसदा विनोद कुमार मेहता,कृष्ण कुमार मेहता, सुनीता टोप्पो,उच्च विद्यालय सिझुआ से इंद्रदेव मेहता, बालेश्वर मेहता, उच्च विद्यालय बड़काखुर्द से श्रीकांत मेहता, सीएम आदर्श उच्च विद्यालय इचाक से मुन्ना पांडे उपस्थित थे।

Leave a comment