Jharkhand

*झारखंड राज्य खाद्य आयोग के माननीय अध्यक्ष एवं माननीय सदस्या ने किया रामगढ़ जिले का दौरा,टाउन हॉल भवन में हुआ मुखिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन*

Share
Share
Khabar365news

रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़

रामगढ़: झारखंड राज्य खाद्य आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री हिमांशु शेखर चौधरी एवं माननीय सदस्या श्रीमती शबनम परवीन ने सोमवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान परिसदन रामगढ़ में जनसुनवाई एवं इसके उपरांत टाउन हॉल भवन, रामगढ़ में मुखिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयोग के द्वारा सर्वप्रथम परिसदन रामगढ़ के सभाकक्ष में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए ग्रामीणों की जन वितरण प्रणाली, मध्यान भोजन, पोषण आहार, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं कुपोषण उपचार केंद्र सहित अन्य समस्याओं व शिकायतों को सुना गया जिसके उपरांत संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्त समस्याओं व शिकायतों के निष्पादन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जनसुनवाई के उपरांत टाउन हॉल भवन रामगढ़ में मुखिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मौके पर झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री हिमांशु शेखर चौधरी, माननीय सदस्या श्रीमती शबनम प्रवीण, उप विकास आयुक्त सह अपर समाहर्ता रामगढ़ श्री रोबिन टोप्पो सहित जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से मुखिया संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।**मुखिया संवाद कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में माननीय अध्यक्ष श्री हिमांशु शेखर चौधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित मुखियाओं, अन्य जनप्रतिनिधियों आदि को मुखिया संवाद कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी को इस कार्यक्रम में आने का उद्देश्य पता होना चाहिए साथ ही आपको यह भी जानकारी होनी चाहिए कि इस कार्यक्रम क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि समाज की नींव होते हैं और जब तक नींव मजबूत नहीं हो तब तक कोई इमारत मजबूत नहीं हो सकती है। मुखिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों को उनके हक, अधिकार के बारे में जागरूक करना है। सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ समाज कल्याण के क्षेत्र में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन जानकारी न होने अथवा जागरूकता का अभाव होने के कारण कई बार लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं, हमारा उद्देश्य समाज के आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इस दौरान माननीय अध्यक्ष ने सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दी। मौके पर माननीय अध्यक्ष ने सभी जनप्रतिनिधियों से उनके उनके क्षेत्र में स्थित पंचायत भवनों के बाहर एक होर्डिंग स्थापित करते हुए होर्डिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार व लाभ लेने की प्रक्रिया की जानकारी ग्रामीणों को देने की अपील की। साथ ही उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को उनके उनके क्षेत्रों में ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने की प्रक्रिया के प्रति भी जागरूक करने की अपील की। मौके पर उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा आयोग द्वारा वैसे मुखियाओं और जनप्रतिनिधियों जिनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं को धरातल पर उतारने में बेहतरीन कार्य किया जाएगा उन्हें आयोग द्वारा सम्मानित करने का भी कार्य किया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में माननीय सदस्या श्रीमती शबनम प्रवीण ने झारखंड राज्य खाद्य आयोग के रामगढ़ जिले के दौरे के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए जागरूकता के अभाव में ग्रामीणों द्वारा योजनाओं का लाभ ना ले पाने के विषय पर सभी का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत किसी बच्चे के जन्म से लेकर जीवन के अंत तक के लिए योजनाएं संचालित है, जरूरत है लोगों को जागरूक करने की। मौके पर उन्होंने सभी से लोगों को जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की।कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त रामगढ़ श्री रॉबिन टोप्पो ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत संचालित योजनाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से मिलने वाले लाभ, मध्यान भोजन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देने के क्रम में कहा कि जरूरतमंद लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे यही हमारा लक्ष्य है। कई क्षेत्रों में विभिन्न त्रुटियों के कारण लाभुक योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। मौके पर उन्होंने विभिन्न त्रुटियों के निराकरण के साथ-साथ योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के संबंध में उपस्थित सभी को आवश्यक जानकारियां दी।**कार्यक्रम के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती रंजीता टोप्पो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कनक तिर्की एवं जिला शिक्षा अधीक्षक श्री संजीत कुमार के द्वारा उनके उनके विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी सभी जनप्रतिनिधियों को दी गई साथ ही उन्होंने अपने-अपने फोन नंबर भी सभी के साथ साझा करते हुए किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा शिकायत त्वरित रूप से उन तक पहुंचाने की अपील की। मुखिया जन संवाद कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों व मुखियाओं ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को माननीय अध्यक्ष, माननीय सदस्या एवं अन्य अधिकारियों के समक्ष रखा जिसके निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश माननीय अध्यक्ष, माननीय सदस्या व अन्य अधिकारियों द्वारा दिए गए। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन शिक्षक श्री संजय राय एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू श्री मनोज कुमार के द्वारा किया गया। इस दौरान जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए अन्य लोग उपस्थित थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  







Related Articles
BreakingdeogharJharkhand

देवघर सारठ मुख्य मार्ग लोखरियामोड के पास सड़क दुघर्टना में दो की मौत

Khabar365newsदेवघर जिले सारवां से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है लोखरिया...

BreakingJharkhandझारखंड

स्वीटजरलैंड पहुंचे मुख्यमंत्री, कहा प्रकृति के साथ तालमेल बैठा कर विकास पर ध्यान दिया जाएगा

Khabar365newsमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी टीम के साथ आज स्वीटजरलैंड पहुंच गए हैं।...

BreakingJharkhandब्रेकिंग

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा-अर्चना

Khabar365newsप्रदेश अध्यक्ष बनने के अगले दिन प्रो आदित्य प्रसाद साहु ने आज...

BreakingJharkhandझारखंड

डालटेनगंज नगर निगम की पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने कहा, अपराध फिर बढ़ने लगा

Khabar365newsडालटेनगंज नगर निगम की प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने आज पूर्व वार्ड...