रामगढ़ जिले के भुरकुंडा सेंट्रल सौंदा स्थित आज सीसीएल कर्मी ओवरमैन संतोष कुजूर के घर निकले जहरीले सांप को रेस्क्यू टीम द्वारा पकड़कर जंगल में छोड़ा गया । बताते चलें कि बारिश के दस्तक देते ही कोयलांचल में घर घर सांप मिलने का संभावना बढ़ी है इसी तहत् सीसीएल कर्मी ओवरमैन संतोष कुजूर के घर पर कोबरा सांप का बच्चा घर के टेबल पर बैठा था जिसे देखकर घर के महिलाओं ने डर से शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद घर पर सभी लोग एकत्रित हुए जिस बीच सभी लोगों ने देखा कि घर पर रखें टेबल पर कोबरा सांप का बच्चा बैठा हुआ, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा रेस्क्यू टीम के दीपू कुमार, मिथुन कुमार से संपर्क किया गया, मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए रेस्क्यू टीम घटनास्थल पहुंचकर रेस्क्यू कर सांप को पकड़ा और आज साम सांप को जंगल में छोड़ा गया।
Leave a comment