हजारीबाग: भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मधुसूदन हाई स्कूल ,कुरहा, इचाक के प्रांगण में भव्य व आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य, नाटक, फैशन शो व योगा एक सांस्कृतिक धरोहर के माध्यम से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के संदेशों को समाज तक पहुंचाया व सामाजिक कुरीतियों जैसे भ्रष्टाचार ,घूसखोरी ,दहेज उत्पीड़न आदि कुव्यवस्था पर कुठारापात किया l कार्यक्रम में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित ,दीप प्रज्वलित व केक काटकर विधिवत पूर्वक शुभारंभ किया गया l बच्चे सभी शिक्षकों को उपहार भेंट किया l कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने संबोधित करते हुए सभी बच्चों व शिक्षकों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कदमों पर चलने की सलाह दिया l साथ ही कहा कि शिक्षक ही समाज व राष्ट्र के मार्गदर्शक व राष्ट्र निर्माता होते हैं, उन्हें सदैव अपना कार्य ईमानदारी पूर्वक करते रहना चाहिए l विद्यालय के प्रधानाध्यापक मधुसूदन मेहता ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षक के बिना सम्य मानव – समाज व आत्मनिर्भर राष्ट्र की परिकल्पना नहीं की जा सकती है l इतिहास अपने आपको दोहराता है l इस प्रकार भारत पुनः इतिहास को दोहराते हुए विश्व गुरु बनने की राह पर है l इसके लिए शिक्षकों को चाहिए कि बच्चों में वेदों , ग्रंथों व उपनिषदों आदि अमूल्य संस्कारों को भरे व उसे ऊर्जावान बनाने की कोशिश करें l दीपक कुमार रंजन व सरोज कुमार दास के द्वारा संयुक्त रूप से बेहतरीन मंच संचालन किया गया l इस अवसर पर लड़कों के 8 किलोमीटर दौड़ में पप्पू कुमार दास ,अमित कुमार, सचिन कुमार और लड़कियों के 5 किलोमीटर दौड़ में सोनम कुमारी, निशा कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रथम ,द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मेडल देकर सम्मानित किया गया l झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री बाबूलाल मरांडी को विद्यालय के प्रधानाध्यापक मधुसूदन मेहता ने संकल्प यात्रा में मेडल व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया l इस अवसर पर शिक्षक मनोज कुमार ,सोहन कुमार दास, शंकर कुमार ,नकुल कुमार दास दीपक कुमार रंजन, सरोज कुमार दास ,अशोक कुमार ,लोकनाथ कुशवाहा ,सोनी कुमारी, निशा कुमारी, सपना अग्रवाल और अभिभावक गण उपस्थित रहें l

Leave a comment