हजारीबाग:
सर्व साधारण को यह सूचित किया जाता है कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार दिनांक 10.09.2023 को OTS (One Time Settlement) Camp का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल हजारीबाग ( शहरी, ग्रामीण एंव कटकमसांडी) के उपभोक्ताओं के विद्युत बिल में सूद की राशि माफ की जानी है। आप सभी इस Camp में पहुंच कर OTS योजना का लाभ ले सकते है, जो सुबह 10:00 बजे से संध्या 04:00 बजे तक रहेगी।
बिजली बिभाग के द्वारा कैम्प लगाकर OTS बिजली बिल में सूद माफ़ी योजना का लाभ दिया जा रहा है यह योजना सितम्बर 2023 तक रहेगी जिन उपभोक्ता का बिजली बिल बाकि है सूद माफ़ी योजना का लाभ उठाये साथ ही मीटर से ही बिजली जलाये जिनके यहाँ मीटर नहीं लगा विजली कार्यालय से सम्पर्क कर अपने परिसर में मीटर अवश्य लगाए बिना मीटर बिजली का उपयोग अवैध हैं।
मीटर लगा कर 100 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उठाये
कैम्प का स्थानः- मिशन कार्यालय हजारीबाग, लुपुंग (कटकमसांडी), ईचाक मोड़ ( ईचाक बाजार), विष्णुगढ़ चौक (बैंक ऑफ इण्डिया के पास), केरेडारी पी०एस०एस० ।
दिनांक 11.09.2023 को मिशन कार्यालय, हजारीबाग में उर्जा मेला का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें बिल सुधार, नये विद्युत कनेक्शन, राजस्व संग्रहण एंव बिल संबंधित अन्य कार्य पर त्वरित कार्रवाई की जानी है। आप सभी इस उर्जा मेला में पहुंच कर इसका लाभ ले सकते है, जो सुबह 10:00 बजे से संध्या 04:00 बजे तक रहेगी।
Leave a comment