धनबाद शहर में आज पहले सुबह से ही जाम का नजारा देखने को मिल रहा है गया पल में गड्ढे हो जाने से गाड़ियों की रफ्तार ही में पड़ गई गड्ढे की भरपाई तो की गई लेकिन बारिश के कारण फिर एकv बन बार गड्ढा उभर कर सामने आ गया और लोगों की परेशानी बढ़ गई इसी दौरान धनबाद स्टेशन रोड भी लगभग जाम है वहीं रंगातांड से लेकर पूजा टॉकीज तक जाम देखने को मिल रहा है और किसी राजनीतिक दल की रैलियां के गुजर जाने से भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है सड़क जस की तस बनी हुई है और गाड़ियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इस कारणवर्ष जाम की समस्याएं उत्पन्न हो रही है
Leave a comment