रामगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित आयोजित अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारीयों एवं पुलिस पदाधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर दिशानिर्देश दिया गया 1. पिछले माह में घटित *सभी महत्वपूर्ण अपराधिक कांडों* की समीक्षा की गयी तथा सभी कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिए गए. 2. माननीय न्यायाधीशों, न्यायालय परिसर, बार एसोसिएशन परिसर, आवासीय परिसर एवं कार्यरत न्यायालय कर्मी की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया।3. *पुराने लंबित कांडों* के अविलंब निष्पादन हेतु निर्देशित किया. सभी पुराने लंबित कांडों की समीक्षा कर उनके अविलंब निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया 4. अवैध कोयला, बालू एवं पत्थर उत्खनन पर पूर्णत रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया. इसके लिए संबंधित *अंचल अधिकारी एवम् जिला खनन पदाधिकारी के साथ समन्वय* स्थापित करते हुए अवैध खनन पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया.5. जमानती तथा गैरजमानती वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की- जब्ती के *त्वरित निष्पादन* करने हेतु निर्देशित किया गया.6. संगठित अपराध गिरोहों के सदस्यों द्वारा सरकारी एवं निजी कंपनियों के क्वार्टरों को अनाधिकृत रूप से इस्तेमाल कर रहे अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया.7. *संगठित अपराध गिरोहों के खिलाफ CCA के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
Leave a comment