एमओ ने पीडीएस दुकान में लगाया ताला
–कहा जांच के बाद डीलर पर होगी उचित कार्रवाई
–मामला कंडसार गाव स्थित पीडीएस दुकान का
कटकमसांडी (हजारीबाग) कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में डीलरों की मनमानी व राशन के गबन का मामला थमने का नाम नही ले रही है। कभी कम राशन तौलने व कभी महीने के राशन गायब करने के लगातार मामले से लाभार्थी क्षुब्ध हैं। ऐसा ही मामला कंडसार स्थित पीडीएस दुकान के डीलर पर आरोप लगा है। अगस्त व सितंबर माह का राशन उठाव के बाद भी कंडसार स्थित पीडीएस दुकान के डीलर संजय सिंह द्वारा राशन नही दिए जाने पर मंगलवार को करीब 40-50 लाभुकों द्वारा न केवल हंगामा किया गया। बल्कि मौके पर एमओ शौकत सरवर को बुलाकर डीलर पर कार्रवाई की भी मांग की। राशन से वंचित लाभार्थियों द्वारा एमओ को बताया गया कि डीलर संजय सिंह जून जुलाई में भी अंगूठा लगवाकर राशन नही दिया गया। बताया कि इधर पिछले बीस दिनों से राशन लेने के लिए दुकान का चक्कर लगाने के बावजूद डीलर दुकान बंद कर फरार है। लाभुक कार्डधारियों ने एमओ को आवेदन देकर डीलर पर कार्रवाई की मांग करते हुए नामित कार्डधारियों की सूची दूसरे डीलर को उपलब्ध कर राशन दिलवाने की अपील की है। बता देंं कि विभाग द्वारा डीलर संजय सिंह को पूर्व मे भी ब्लैक लिस्टेड किया गया था। डीलर पर बिरहोरों के राशन हड़पने के आरोप सिद्ध होने पर निलंबित किया गया था। डीलर के खिलाफ एमओ को दिए गए आवेदन में गोपाल दास, अशोक रविदास, काशी मेहता, केदार महतो, पिंटु कुमार, कामेश्वर साव, रामकुमार राम, कामेश्वर मेहता,दिनेश यादव, महेंद्र महतो, सरजू भुईयां, अशोक मेहता समेत 40-50 कार्डधारियों का नाम शामिल है।
Leave a comment