धनबाद कलाली बागान स्कूल के समीप नाली की पानी सड़कों पर बह रही थी खबर 365 न्यूज़ के खबर चलने के बाद टूटी जनप्रतिनिधि की गहरी नींद कली बागान में विगत कुछ दिनों से नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रही थी जिसे खबर 365 ने प्राथमिकता से इस खबर को चलाया और जनप्रतिनिधि को फोन के माध्यम से इसकी सूचना दिए उसके बाद तत्काल एक जनप्रतिनिधि ने इस नाली की सफाई कराकर रास्ते की सफाई कराई परंतु अब देखने वाली बात यह है कि जिस सड़क पर गंदे नाली का पानी बह रहा था उसी रास्ते से होकर जनप्रतिनिधि अपने घर आना जाना करते थे खबर चलने से पहले क्या यह दिखाई नहीं दे रहा था या फिर चुनाव का इंतजार कर रहे थे इससे इससे यही साबित होता है कि कुछ काम करवा कर कुछ लोग अपने मुंह मिट्ठू बनते हैं और वह वाही लूटने का काम करते हैं क्या इससे एक नाली की सफाई से पूरे वार्ड की सफाई होगी या फिर समस्या दूर होगी अभी-अभी देखने वाली बात है जनप्रतिनिधि को तो जीता दिया जाता है चुनाव खत्म होते ही वह सारे वादे भूल जाते हैं और अपने पद का कार्यकाल समाप्त होने का रोना रोते हैं
Leave a comment