धनबाद शहर से महज आठ किलोमीटर दूर पुटकी भटिंडा फॉल का यह खूबसूरत नजारा बारिश के इस मौसम में खुबसूरत नजारा देखने को मिलती है यह नजारा कैमरा में कैद कर ली गई शैलानियो को फॉल की खूबसूरती भा रहा है लोग इस फॉल में घूमने आ रहे है और सेल्फी प्वाइंट जैसा आनंद मिल रहा हैं घूम घूम कर लोग फोटो खिंचवा रहें है यहां अपने परिवार के साथ घूमने फिरने अराहें है यह तक के लोगो पिकनिक मना रहे है और भरपूर आनंद उठा रहे है कुदरत का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है बारिश के इस मौसम में पानी का बहाओ इतना बढ़ गया है के काफी तेज रफ्तार से पानी बह रही है और शेलानियो के लिए पहली पसंद बन रही है
Leave a comment