Jharkhand

सांसद जयंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर बच्चों को उपलब्ध करवाया राशन

Share
Share
Khabar365news

हज़ारीबाग संसदीय क्षेत्र में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस सुअवसर पर सांसद हज़ारीबाग सह अध्यक्ष वित्त सम्बन्धी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा ने कोरोना काल में माता-पिता को खो चुके बच्चों को राशन उपलब्ध करवाया। वे मोदी जी से प्रेरणा लेकर यह जनसेवा का कार्य कर रहे हैं।

जयंत सिन्हा के हज़ारीबाग के डेमोटांड़ स्थित आवास में बच्चों को राशन उपलब्ध करवाया गया। उन्हें हर माह यह राशन मुहैया करवाया जा रहा है। इससे बच्चों व उनके परिवार की काफी सहायता हो रही है। इस कार्य के लिए बच्चे व उनके परिजन प्रधानमंत्री जी व अपने सांसद को धन्यवाद दे रहे हैं।

जयंत सिन्हा ने कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न माध्यमों से क्षेत्रवासियों की सुविधा व सुरक्षा हेतु साधन उपलब्ध करवाए हैं। उन्हीं के प्रयास व सहयोग से कोरोना काल में अपने माता-पिता या इनमें से किन्हीं एक को खो चुके बच्चों को सहायता मुहैया करवाई जा रही है। फीडिंग इंडिया व जोमाटो इसमें सीएसआर मद से सहयोग दे रहे हैं। इसमें बच्चों को एजुकेशन किट दी गई है, जिसमें ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने हेतु लगभग 20 हज़ार की टैबलेट है। साथ ही बच्चों को अनएकैडमी का एक साल के निशुल्क सब्सक्रिप्शन के साथ स्टेशनरी भी दी गई है। साथ-साथ इन बच्चों को पूरे एक वर्ष तक राशन उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्हें बेहतर पोषण मिले इसके लिए मोटा अनाज समेत बाजरे व रागी के लड्डू दिए जा रहे हैं।

जयंत सिन्हा ने मोदी जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी की जनकल्याणकारी नीतियों, योजनाओं व कुशल नेतृत्व ने 140 करोड़ भारतवासियों का विश्व में मान बढ़ाया है। उनकी अध्यक्षता में जी-20 में भारत विश्व गुरु के रूप में उभर कर आया है। उनके दूरदर्शी विजन से देश अमृतकाल में तेजी से प्रगति के आयाम गढ़ रहा है। मोदी जी के मार्गदर्शन में जनसेवा करना मेरा परम सौभाग्य है। मैं माँ छिन्नमस्तिके से उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं। उनसे प्रेरणा लेकर हज़ारीबाग संसदीय क्षेत्र में हम बच्चों को बेहतर शिक्षा, भोजन व सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु प्रतिबद्ध हैं। बच्चों का भविष्य सुरक्षित बनाने के लिए हम हर कदम उठा रहे हैं। बच्चों को पोषण मिलेगा तो उनका शारीरिक व मानसिक विकास होगा, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल बनेगा।

इसके साथ ही हज़ारीबाग व रामगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं व जनता ने मोदी जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। समूह में एकत्रित होकर जगह-जगह पर प्रधानमंत्री जी के उत्तम स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र की प्रार्थना के लिए पूजा आयोजित की गयीं। मोदी जी के जन्मदिन ने क्षेत्र में एक त्योहार का रूप ले लिया। लोगों ने कहा कि वे चाहते हैं कि मोदी जी ऐसे ही जनकल्याण करते हुए देश का नेतृत्व करते रहें।

प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आगामी सप्ताह में हजारीबाग व रामगढ़ में सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें ब्लड डोनेशन कैंप व सभी मंडलों में स्वच्छता अभियान समेत अन्य कार्यक्रम होंगे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  







Related Articles
JharkhandRamgarh

बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजनान्तर्गत डिजिटल साक्षरता एवं साइबर क्राइम सुरक्षा से संबंधित विषय पर जागरूकता कार्यक्रम

Khabar365newsरामगढ़: । रामगढ़ जिलान्तर्गत महिला महाविद्यालय बिजुलिया, रामगढ़ एंव एस0एस0+2 बालिका विद्यालय,...

InspirationJharkhandRanchiSocial

11वीं से 13वीं जेपीएससी में चाणक्या आईएएस अकादमी के विद्यार्थियों ने रचा सफलता का इतिहास

Khabar365newsचानक्या आईएएस एकेडमी के 132 विद्यार्थियों ने रचा सफलता का इतिहास, जेपीएससी...

JharkhandRamgarh

पीएनबी में मेगा एमएसएमई आउटरिच प्रोग्राम का आयोजन

Khabar365newsरामगढ़ । पंजाब नैशनल बैंक के द्वारा चलाये जा रहे ‘मेगा एमएसएमई...

CrimeHazaribaghJharkhandSocial

अंबा प्रसाद से जुड़े मामले में ED ने DMO से लिये अहम दस्तावेज, बालू के अवैध खनन को लेकर जुटाये जा रहे हैं साक्ष्य

Khabar365newsरांचीः बड़कागांव से कांग्रेस पार्टी की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े...