रिपोर्ट मंसूर खान ब्यूरो के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ छावनी परिषद कार्यालय के समीप आज रात एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टक्कर मारी इस बीच मारुति कार बीचो-बीच डिवाइडर में चढ़ गया यह डिवाइडर छावनी परिषद कार्यालय के समीप है। आपको बताते चलें कि रात में यह डिवाइडर वाहन चालकों को दिखाई नहीं पड़ता है जिस कारण इस प्रकार की घटनाएं घटित होते रहते हैं। अभी तक कई गाड़ी इस डिवाइडर पर चढ़ चुकी है और आज एक बड़ी घटना टल चुकी है लेकिन छावनी परिषद के सीओ अभी तक इस डिवाइडर में कुछ हल करने का ऐसा प्रयोग नहीं किए कि यह घटना दुर्घटना रुक सके ना रामगढ़ यातायात पुलिस के द्वारा शहर में ऐसे कई डिवाइडर है जो बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहे हैं।
Leave a comment