हजारीबाग में रामनवमी के झांकी में अचानक से भीषण आग लग गई. जिससे झांकी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. इस हादसे पर अखाड़े के सदस्यों ने दुख जताया है.दरसअल रामनवमी के मौके पर हजारीबाग में एक झांकी में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. झांकी हजारीबाग जिले के बभनबय क्लब द्वारा तैयार की गई थी, जो शहर की ओर रवाना हुई थी लेकिन शहर पहुंचने से पहले ही इसमें आग लग गई. देखते ही देखते झांकी जलकर पूरी तरह राख हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग और क्लब के सदस्य आग बुझाने के प्रयास करने लगे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया, लेकिन तब तक झांकी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
Leave a comment