
खलारी। खलारी थाना क्षेत्र के निर्मल महतो चौक के समीप रविवार तड़के अज्ञात अपराधियों ने तीन हाईवा डंफर में आग लगा दिया। जिससे तीनों वहां जलकर खाक हो गया। अपराधियों ने ड्राइवर खलासी के साथ मारपीट कर तीनों वाहनों को फूंक दिया। दो हाईवा में फ्लाई ऐश और एक में गिट्टी लदा हुआ है। घटना के बाद मौके पर खलारी थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार, पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा, बुढ़मू थाना प्रभारी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए है। खलारी गुलजार बाग कुख्यात अपराधी आलोक उर्फ राहुल तुरी के घर दो दिन पूर्व की कुर्की के बदले में अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए सर्च अभियान शुरू कर दी है।

एक माह के भीतर चार अलग-अलग जगह में अपराधियों द्वारा आगजनी मारपीट से लोग दहशत में
खलारी थाना क्षेत्र के जी टाइप के समीप सेलारी लोडिंग स्थल पर पिछले माह 28 नवम्बर की रात में अपराधियों एक टर्बो गाड़ी में आग लगा दी वही वहा पर लोडिंग कार्य देख रहे लोगों व खलारी सीमेंट फैक्टरी के गार्ड के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। वहीं पिपरवार थाना अंतर्गत बचरा में 4 दिसंबर की 3 बजे सुबह अपराधियों ने कोयला ढुलाई वाले हाइवा डंफर को आग के हवाले कर दिया। अपराधी 8 से 10 की संख्या में थे और सभी हथियार से लैस थे। अपराधियों ने हाइवा चालक से मारपीट कर गोली मारने की धमकी भी दी थी। 11 दिसंबर को अपराधियों ने दो अलग-अलग स्थानों पर उत्पात मचाया। पहली घटना डकरा क्षेत्र में स्क्रैप कटिंग का काम कर रहे मजदूरों पर गिरोह ने हमला बोला वहीं दूसरी घटना चुरी सपही नदी में अवैध बालू उठाव कर रहे बालू माफिया के मजदूरों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था।

Leave a comment