Jharkhand

हजारीबाग में क्षत्रिय समाज का हुआ महाजुटान, मनाया वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती पखवाड़ा

Share
Share
Khabar365news

आगामी लोकसभा चुनाव में हजारीबाग लोस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को समर्थन देने का लिया संकल्प, सभी ने एकस्वर में कहा राष्ट्र के लिए मोदी सरकार जरूरी

जो राष्ट्र और सनातन की बात करेगा क्षत्रिय उसके साथ रहेगा, वर्तमान में देश में मोदी और हजारीबाग में मनीष का करेगा समर्थन- अभय सिंह

राष्ट्र और समाज के लिए आप पथ प्रदर्शक हैं, एकजुट होकर समाज को नई रोशनी दिखा रहें हैं- मनीष जायसवाल

हजारीबाग के रांची- पटना रोड स्थित होटल युवराज पैलेस सभागार में सोमवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती पखवाड़ा सह क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन प्रेम सिंह, आनंद देव, टुनटुन सिंह, अरविंद कुमार सिकरवार, धर्मेंद्र सिंह और शंकर सिंह की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें समाज के उत्थान को लेकर विशेष चर्चा परिचर्चा हुई और आगामी लोकसभा चुनाव में हजारीबाग से भाजपा के प्रत्याशी मनीष जायसवाल को पूर्ण समर्थन देने की सहमति बनी। समारोह में मुख्य वक्त के रूप में जमशेदपुर के भाजपा नेता सह हजारीबाग जिला भाजपा के जिला प्रभारी अभय सिंह और विशेष अतिथि के रूप में भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। सभी ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पार्पण कर नमन करते हुए समारोह की शुरुआत की। मौके पर भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा कि क्षत्रिय कोई जात नहीं बल्कि जमात है। जो कभी महाराणा प्रताप बनाकर जन्म लिया तो कभी माता कौशल्या के कोख से जन्म लेकर भगवान राम हो गए। जब- जब भारत को जरूरत पड़ी तब क्षत्रियों ने आगे आकर राष्ट्र और समाज के लिए अपना बलिदान दिया। क्षत्रिय ज्वाला के प्रतीक रहे तो शांति के प्रतीक भगवान बुद्ध बनकर समाज को प्रेरणा भी दिया। अभय सिंह ने कहा कि क्षत्रिय हमेशा राष्ट्र के गौरव के साथ रहा है। जो राष्ट्र और सनातन की बात करेगा क्षत्रिय उसके साथ रहेगा। भारत के क्षत्रिय नरेंद्र मोदी और हजारीबाग के क्षत्रिय मनीष सहसवान के साथ डटकर खड़े हैं और उनका समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा की राजपूत राष्ट्र का पुत्र होता है और देश को जब भी राजपूत की जरूरत पड़ी आगे बढ़कर अपने प्राणों की आहुति के लिए भी तैयार रहे। भारत की जी संप्रभुता और अस्मिता के लिए क्षत्रिय मुस्लिम आक्रांताओं से लेकर अंग्रेजन तक लड़ते रहे वर्तमान समय में राष्ट्र और समाज की जरूरत के लिए एक बार फिर ऐसे देश विरोधी ताकतों से लड़ने की जरूरत है ताकि देश के साथ समाज की रक्षा हो सके। अभय सिंह ने कहां की हजारीबाग से मनीष जायसवाल को अगर आप चुन कर दिल्ली भेजेंगे तो निश्चित रूप से मैं विश्वास दिलाता हूं कि वे क्षत्रियों के मान- सम्मान को बढ़ाएंगे। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने क्षत्रिय सम्मेलन में उमड़ी जनशय लाभ को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा अभिन्न मित्रता क्षत्रिय समाज के लोगों के साथ रहा है। जो लोग निजी राजनीतिक लाभ के लिए और अपनी महत्वाकांक्षा को पूरी करने के लिए समाज में यह भ्रम फैलाने का कोशिश कर रहे हैं उनका इतिहास अगर आप देखेंगे तो वो भी एक समय में हमारे करीबी हुआ करते थे। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपका मत राष्ट्र और समाज के हित में होगा। आप समाज को दिशा और दशा दिखाने का काम करते हैं। जब मुगलों और अंग्रेजों से लड़ने की जरूरत थी तो क्षत्रिय समाज आगे खड़ा रहा है। मनीष जायसवाल ने कहा कि इस देश का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ था लेकिन एक राष्ट्र धर्म के आधार पर बना और दूसरा राष्ट्र धर्मनिरपेक्ष बना। उस वक्त सत्ताधारी लोग चाहते तो भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इस बात पर आप सभी को चिंता करने की जरूरत है। कांग्रेस ने एनजीओ की भांति हम दो हमारे दो का नारा देकर जागरूकता अभियान चलाया जबकि सत्ता में रहते हुए इस पर कानून भी बना सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। हमारे आराध्य भगवान श्री राम लाल के मंदिर निर्माण में जिस राजनीतिक दल ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का नेता तक स्वीकार नहीं किया उसकी मंशा आपको समझनी होगी। मनीष जायसवाल ने क्षत्रिय सम्मेलन में उमड़े विशाल जनसैलाब को देख कहा कि इस आयोजन ने समाज को एक रोशनी दिखाने का काम किया है। अपने समाज को जागृत करने का काम किया इसलिए मैं सर झुका कर आप सभी का अभिनंदन करता हूं। मनीष जायसवाल ने वचन देते हुए कहा कि मैं अपने दादा और पिता से मिला विरासत को बरकरार रखूंगा और कभी भी आपकी मान सम्मान में कोई कमी नहीं करूंगा। मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि हजारीबाग का बेटा हूं और हजारीबाग की धरती आपको इस बात का गवाही देगी कि मेरा परिचय किसी के अपमान से नहीं बल्कि सम्मान, सेवा और विकास से है। आप सभी का आशीर्वाद मिला तो इसे भविष्य में भी अछून्न रखूंगा ।

समारोह में मंच संचालन अरविंद कुमार सिकरवार और धन्यवाद ज्ञापन नरसिंह गौतम ने किया। समारोह को भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, दिनेश सिंह राठौड़ अनिल देव, रामजतन सिंह, सुबोध सिंह, सुबोध सिंह शिवगीत, गोपाल सिंह, प्रो. उदय सिंह, मंगल सिंह, सेवानिवृत आईएएस सुभाष सिंह, वसंत सिंह, नवीन सिंह, दामोदर कुमार सिंह, बिजल देवी, उदयभान नारायण सिंह, अधिवक्ता दामोदर सिंह, जिला परिषद सदस्य सर्वेश सिंह सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। मौके पर विशेष रूप से रामजतन सिंह, महेंद्र सिंह, अशोक सिंह, विजय सिंह, रामनरेश सिंह, पवन सिंह, राजेश प्रसाद सिंह निरंजन देव, अनिल अनुज सिंह, रमेश सिंह, उदय सिंह मनोज सिंह, संतोष सिंह, केदार सिंह, भरत सिंह, अनु सिंह, राजेश सिंह, राम सिंह, सत्येंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, नवीन सिंह, पप्पू सिंह, ब्रजेश सिंह, कुंवर मनोज सिंह, मणिकांत सिंह, सूरज सिंह सहित
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के हजारों क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहें ।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031







Related Articles
CrimeJharkhandRanchi

रांची के बेड़ो में पुलिस ने 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार एवं 5 बाइक बरामद

Khabar365newsरांची : बेड़ो पुलिस ने रांची एसएसपी के निर्देश पर पुरनापानी जंगल...

BreakingCrimeGUMLAJharkhand

मुठभेड़ में 15 लाख का इनामी पीएलएफआई कमांडर मार्टिन केरकेट्टा ढेर

Khabar365newsगुमला ब्रेकिंग । नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,...

JharkhandRanchi

रांची एयरपोर्ट पर पहुंचा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर

Khabar365newsरांची। दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर रांची के बिरसा मुंडा...

BreakingJharkhandRanchi

शिबू सोरेन ने हम सबों को कहा अलविदा, एक और युग का हुआ अंत

Khabar365newsझारखंड आंदोलन के प्रणेता और वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन का निधन हो...