

रामगढ़ जिले के भुरकुंडा लक्ष्मी टाकिज रामनवमी मैदान से थाना चौक तक निकाली गई भव्य मंगला जुलूस। कार्यक्रम में अतिथि समाजसेवी निशि पांडेय। रोशन लाल चौधरी आजसू केंद्रीय सचिव का स्वागत अंग वस्त्र पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

आपको बताते चलें कि भव्य मंगला जुलूस से पूरे पतरातु प्रखंड में आज रामनवमी का डंका बजना शुरू हो गया है। रामनवमी को लेकर भुरकुंडा शहर में पहली बार इस तरह भव्य मंगला जुलूस निकला गया। मंगला जुलूस के लिए सड़कों पर राम भक्तों का सैलाब भगवा ध्वज हथियार लेकर करतब दिखाते भिड़ उमड़ पड़ा और जय श्री राम के नारे से इलाके गूंजती रही।

मंगला जुलूस भुरकुंडा शहर के लक्ष्मी टाकिज रामनवमी मैदान बिरसा चौक से भुरकुंडा बाजार थाना परिसर तक निकाली गई। यह मंगला जुलूस दोपहर में शुरू हुई जो देर शाम तक जारी रहा। वहीं जुलूस में दुर्गा वाहिनी की महिलाओं द्वारा हथियार के साथ एक से बढ़कर एक करतब दिखाते रहे।

इस दौरान पुरा शहर जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान होता रहा। मंगला जुलूस के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर पुलिस की गतिविधियां भी तेज रही और भुरकुंडा थाना प्रभारी अमित कुमार।बासल थाना प्रभारी अमर शुक्ला भदानीनगर मौजूद थे। सभी भक्तों के लिए समाजिक कार्यकर्ता द्वारा जनता टाकिज।

कैलाश मिष्ठान भंडार एवं गुरूद्वारा रोड के पास चना गुड़ शरबत और पानी का बोतल का व्यवस्था की गई।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अनामिका श्रीवास्तव। कृति गौरव भाजयुमो नेत्री। दीपक मिश्रा। राजेश सिन्हा हिंदू जागरण मंच जिलाअध्यक्ष।छोटू वर्मा। अभिषेक सोनी। शंकर यादव। योगेश दांगी। विश्वरंजन सिन्हा। सुनील उर्फ शिकू राम। प्रहलाद पांडेय। अनिल पासवान।अजय पासवान।विवेक सिंह भगवा। विशाल।अर्जून इत्यादि का योगदान रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी लोगों को समाजसेवी निशि पांडेय द्वारा सम्मानित किया गया।
Leave a comment