गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा संचालित गुरु नानक सेवक जत्था की अगुवाई में कृष्णा नगर कॉलोनी,रातु रोड,रांची से रवाना हुए 170 श्रद्धालुओं के जत्थे ने आज सात जून, शनिवार को उत्तराखंड के चमौली जिला स्थित गोविंद घाट से सिखों के पवित्र स्थल श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा प्रारंभ की.सुबह 10.30 बजे गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब,गोबिंद घाट में जत्था के मनीष मिढ़ा ने अकाल पुरख से अरदास कर सफल यात्रा की आज्ञा मांगी और 10.45 बजे सभी श्रद्धालुओं ने जोश एवं उत्साह के साथ ‘ जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल ‘ का जयकारा लगाया और चरण चलो मारग गोबिंद.. का उच्चारण करते हुए हाथ में छड़ी लेकर यात्रा पर निकल पड़े.यात्रियों का यह जत्था भ्यूंडार गांव पार करते हुए पुलना गांव हो कर शाम छह बजे गोबिंद धाम पहुंचा और वहां स्थित गुरुद्वारा साहिब में लंगर छक कर रात्रि विश्राम किया.
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि यात्रा में शामिल संस्था के सह मीडिया प्रभारी पवनजीत सिंह खत्री ने जानकारी दी कि कल छह जून को ऋषिकेश से सुबह नौ बजे बसों द्वारा प्रस्थान कर जत्था रात एक बजे समुद्र तल से लगभग 1,828 मीटर (5,997 फीट) की ऊँचाई पर स्थित गोविंद घाट जो कि गंगा की एक सहायक नदी अलकनंदा के तट पर स्थित है,पहुंचकर रात्रि विश्राम किया.सभी श्रद्धालु आज गोविंद घाट से 13 किलोमीटर पैदल यात्रा कर गोविंद धाम पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे.आठ जून को जत्था गोविंद धाम से 6 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दोपहर बारह बजे श्री हेमकुंड साहिब पहुंच कर बर्फीले पहाड़ों के बीच स्थित सरोवर में स्नान कर पवित्र गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करेगा और अरदास के बाद दोपहर दो बजे वहां से निकलकर उसी शाम गोविंद धाम वापसी होगी.
इस जत्था में जगदीश मुंजाल,पंकज मिढ़ा,सूरज झंडई,आशु मिढ़ा,कमल मुंजाल,नवीन मिढ़ा,गोल्डी मिढ़ा,गगन गिरधर,करण अरोड़ा,ईशान काठपाल,प्रवीण मुंजाल,विनीत खत्री,कुणाल चूचरा,पीयूष मिढ़ा,चंदन गिरधर,कौशिक अरोड़ा,भरत गाबा,नीरज किंगर, मिट्ठू बजाज,छोटू सिंह,जतिन मिढ़ा,अमन डावरा,चंदन मुंजाल,नीरज सरदाना,उमेश मुंजाल,रमेश तेहरी,सागर थरेजा,सोनू मिढ़ा,दिनेश गाबा,राम जी,कबीर मुंजाल,गर्व सुखीजा,ध्रुव अरोड़ा,साहिब सिंह खत्री समेत अन्य शामिल हैं.
Leave a comment