संतोष कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग एंड एजुकेशन एवं आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम “हेल्थी लाइफस्टाइल एंड वेल बीइंग” विषय पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. अशोक वार्ष्णेय, राष्ट्रीय संगठन मंत्री, आरोग्य भारती, विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में स्वास्थ्य एवं जीवनशैली से संबंधित महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धतियों तथा जीवनशैली में स्वास्थ्यवर्धक आदतों को अपनाने के प्रति जागरूक करना था।
इस अवसर पर प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा पारंपरिक औषधीय ज्ञान पर आधारित स्वास्थ्य देखभाल स्टॉल्स भी लगाया गया। इन स्टॉल्स में सर्दी-खांसी, बुखार, अस्थमा, मोच, हड्डी जोड़ने, मिर्गी, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज नियंत्रण एवं कुपोषण निवारण जैसे विषयों पर हर्बल एवं आयुर्वेदिक औषधियों का प्रदर्शन किया गया।
मौके पर आरोग्य भारती से प्रवीण प्रभाकर एवं संस्थान की निदेशिका डॉ. रश्मि उपस्थित थीं।
Leave a comment