पालकोट से विशाल गुप्ता की रिपोर्ट
पालकोट | मिली जानकारी के अनुसार बालक मध्य बिद्यालय में MDM का खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई जिसमे रसोईया माधुरी देवी बुरी तरह से झूसल गई स्कुल में अफरा तफरी मच गई सिलेंडर फटने के डर से शिक्षकों ने सभी बच्चों को आनन फानन में स्कुल से बाहर निकला कुछ शिक्षक रसोई में लगे आग पर को बुझाने का प्रयास करने लगे जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक रसोईया माधुरी देवी आग के चपेट में आने से बुरी तरह झुलस चुकी थी स्कुल प्रबंधन और परिजनों द्वारा पीड़ित को पालकोट स्वस्थ केंद्र लाया गया जहाँ चिकित्सको के नहीं रहने से परिजनों ने हंगामा करना सुरु कर दिया और पीड़ित को इलाज हेतु निजी अस्पताल ले गए। घटना की जानकारी देते हुवे स्कुल की संयोजीका ने बताया की माधुरी देवी आग को बुझाने के इरादे से सलेंडर के पास गई थी इसी बिच उसके साड़ी में आग लग गई जिससे उसके पैर और हाँथ गंभीर रूप से झुलस गए
Leave a comment