रिपोर्ट: मंसूर खान ब्यूरो रामगढ़
रामगढ़ जिले के भदानीनगर फोर लेन स्थित सड़क दुघर्टना में आज देर शाम एक साइकिल सवार व्यक्ति मारुति वैन की चपेटे में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी अनुसार ऐनुल अंसारी उम्र 65 वर्ष ग्राम लपंगा बस्ती निवासी जो अपने साइकिल पर सवार होकर अपने घर की और जा रहे थे जिस बीच स्पीड गति से आ रही मारुति वैन jh01bn-1051 उन्हें अपने चपेटे में लिया। घटनाक्रम में साइकिल सवार ऐनुल अंसारी एक पैर बूरी तरह टूटकर अलग हो गई है साथ ही सर और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। वहीं मारुति वैन के चालक घटनास्थल से गाड़ी छोड़कर फरार हो गए लोगों द्वारा ओनलाइन पोर्टल पर नंबर सर्च मारा गया तो यह मारुति वैन का नंबर स्कूटी का नंबर शो कर रहा है। आपको बताते चलें कि पतरातु प्रखंड में सयाल पोस्ट आफिस क्लोनी के बाद यह दुसरी घटना जहां मारुति वैन का नंबर फर्जी पाए गए हैं। पूरे मामले पर भदानीनगर पुलिस ने मारुति वैन को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं घायल व्यक्ति को रांची रेफर कर दिया गया है।आपको बताते चलें कि रामगढ़ पतरातु फोर लेन में इन दिनों सड़क दुघर्टना थम नहीं रहा आय प्रतिदिन सड़क दुघर्टना देखने को मिल रही है।
Leave a comment