
रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत पालू में वार्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट पालू पंचायत का चौथा सीजन 21-12-2025 दिन रविवार से मैच का शुभारभ एवं फाइनल मैच 31-12-2025 बुधवार को पालू ग्रोथ सेंटर ग्राउंड में होगी,
इस टूर्नामेंट का आयोजन पालू पंचायत की लोकप्रिय मुखिया श्रीमती पानो देवी एवं तमाम पंचायत जनप्रतिनिधि पंचायत समिति सदस्य सुनिता देवी,अजय कु० सिंह, उप मुखिया उज्जवल कु० सिंह एवं वार्ड सदस्य कामेश्वर साव राहुल कुमार, शिव कु०महतो, सेवंती देवी ,ललिता टोप्पो, सविता कुमारी,दिलनारायन कुमार, ममता देवी, नमिता देवी, सबिता देवी, संध्या कुमारी , विक्की कु०सिंह, स्वेता भारती, कृष्ण कुमार सिंह, के द्वारा किया जा रहा है,
इस टूर्नामेंट मैच में पालू पंचायत की कुल 16 वार्ड टीम अपनी भागीदारी लेते हैं जिसमें दो टीम विजता एवं उपविजेता होते हैं….
बेठक में उपस्थित पंचायतवासी एवं खिलाड़ी फुलेश्वर महतो,राजेश कुमार,कृष्ण,टेकलाल,विशेश्वर,सोनू,विकाश,पवन,पिंटू, निकेश,सिकंदर, सतीश, मिथलेश, भैरवा एवं तमाम उपस्थिति पंचायतवासी उपस्थित थे।
Leave a comment