सर्वजन पेंशन योजना के माध्यम से सभी योग्य लाभुकों को पेंशन का लाभ देना संभव, शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजनाओं से जोड़ना करें सुनिश्चित
जन्म एवं मृत्यु के निबंधन के महत्व के प्रति लोगों को करें जागरूक
प्रखंड व नगर परिषद सहित अन्य संबंधित कार्यालयों में लोगों को आसानी पूर्वक उपलब्ध कराएं जन्म मृत्यु निबंधन सुविधाएं
रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़: सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं एवं जन्म-मृत्यु निबंधन को लेकर मंगलवार को उपायुक्त, रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।**सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की प्रखंडवार समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना के माध्यम से जिले के सभी योग्य लाभुकों को पेंशन का लाभ दिया जाना संभव है। इसलिए अधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए जो भी आवेदन प्राप्त हो रहे हैं उनके निष्पादन हेतु तीव्र गति से कार्य करें। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिन प्रखंडों में कार्य संतोषजनक नहीं पाया उनके प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अन्य संबंधित कर्मियों को अभियान मोड में कार्य करते हुए आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने लाभुकों के फोन नंबर, आधार कार्ड संहित अन्य जानकारियां अपडेट करने के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए इस दिशा में कार्य करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

जन्म मृत्यु निबंधन को लेकर 14 जुलाई से 14 अगस्त 2023 तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के कहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास व योजनाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारने के लिए सही आंकड़ों का होना बेहद जरूरी होता है इसीलिए यह बहुत जरूरी है कि लोग जन्म व मृत्यु निबंधन ससमय कराएं। वर्तमान में जागरूकता के अभाव में कई लोग जन्म-मृत्यु निबंधन समय से नहीं करा पाते हैं। इस संबंध में उपायुक्त ने जन्म-मृत्यु निबंधन की प्रक्रिया एवं इसके फायदों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रखंड, छावनी नगर, परिषद कार्यालयों में आने वाले लोगों को पोस्टर, बैनर सहित अन्य माध्यमों से जन्म-मृत्यु निबंधन के फायदे एवं प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने लोगों को जन्म व मृत्यु निबंधन करवाने हेतु नजदीकी प्रखंड, छावनी व नगर परिषद कार्यालय में संपर्क करने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया एवं जन्म मृत्यु निबंधन हेतु आवेदन प्राप्त होने के उपरांत योजनाबद्ध तरीके से आवेदनों के निष्पादन के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश अधिकारियों को दिए।बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी सह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।*
Leave a comment