रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान रामगढ़
रामगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम रउता थाना माण्डु थाना क्षेत्र में भारी प्रदुषण एवं ग्रामीणों को हो रही क्षति को लेकर आज समाजसेवी आरीफ कुरैशी ने अपने सहयोगी साथियों के साथ रामगढ़ एसडीएम ज़ावेद हुसैन को ज्ञापन सौंपा गया।दिए गए ज्ञापन में स्थानीय लोगों का कहना है कि रउता एरीया में 12 फैक्ट्रीयां है जिससे बहुत ज्यादा प्रदुषण निकल रहा है उस फैक्ट्रीयों में प्रदुषण रोकने का यंत्र भी लगा हुए है परन्तु उसका इस्तमाल नहीं करते है कंपनी प्रदुषण को हवा में छोड़ रहे है जिस से आस पास के लोग प्रदुषण से त्रस्तं है और बहुत से बिमारियों का शिकार हो रहे हम ग्रामीण जब फैक्ट्री में बोलने के लिए जाते है तो फैक्ट्री वाले उल्टा धमकी देते है रंगबाजी के केस में फसा देगें, कहा पूर्व में भी प्रशासन को लिखित आवेदन दिया लेकिन कोई पहल नहीं हुआ इसबार अगर एक हफते के अंदर कारवाई नहीं हुई तो हमलोगो को मजबूरन आंदोलन करना होगा और इसके जिम्मेदार प्रशासन के पदाधिकारी गण होगें, रउता स्थित फैक्ट्रीयों के नाम है (1) नानक फेरोलाइड (2) कोहीनुर (3) राधा कस्टींग (4) श्री राम (5) मैहर कस्टींग (6) ग्लोब स्टील आदि पर चुकी कोलकाता कार्बाइट नईसराय से सटा हुआ है और सब से ज्यादा प्रदुषण यही कंपनी द्वारा फैलाई जा रही है इस लिए कड़ी कारवाई की जाए ताकी हमारी (ग्रामीण वासीयों) का स्वास्थ सहीं रहें।
Leave a comment