Jharkhand

*पतरातु प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित मुखिया संघ द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया*

Share
Share
Khabar365news

रामगढ़ जिले के पतरातु प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित आज मुखिया संघ द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया l धरना प्रदर्शन में प्रखंड के मुखिया, पंचयात समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और मुखिया प्रतिनिधियों की उपस्तिथि मे सरकार द्वारा महत्वकांच्छी योजना अबुवा आवास मे जिला के अधिकारियो और प्रखंड पदाधिकारियों के द्वारा मनमाने ढंग से ग्राम सभा और पंचयाती राज ब्यवस्था का उलंघन किया जा रहा है l सरकार आपके द्वार कार्यक्रम द्वारा आवेदन मुखिया और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लाभुकों से आवेदन लिया गया था l लेकिन बाद मे जिला पदाधिकारिओं और प्रखंड पदाधिकारियों द्वारा ग्राम सभा करने का निर्देश दिया गया था जिस पर पंचयात प्रतिनिधियों द्वारा ग्राम सभा करके लाभुकों की सूची प्रखंड कार्यालय मे जमा किया गया था l परन्तु वरीय पदाधिकारियों द्वारा मनमाने रूप से अपने अनुसार सूची तैयार कर जियो टैग करने का काम किया जा रहा है lइस सूची मे योग्य लाभुक अबुवा आवास योजना से वंचित हो जायेंगे lवरीय पदाधिकारियों द्वारा ग्राम सभा का अनदेखि हम सभी जन प्रतिनिधि द्वारा बर्दास्त नहीं किया जाएगा lआज के धरना प्रदर्शन द्वारा जन प्रतिनिधियों द्वारा निम्नलिखित मांगे रखी गई :1.ग्राम सभा द्वारा पारित सूची को ही लागू किया जाय और जो सूची बना है उसे अबिलम्ब रोका जाय l2. सभी जन प्रतिनिधियों का मानदेय मे बढ़ोतरी और पेंशन लागू किया जाय और यात्रा भता का भुगतान जल्द किया जाय l3सभी जन प्रतिनिधि गण का सुरक्षा हेतु बीमा सुनिश्चित किया जाय lआज के कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया संघ के उपाध्यक्ष मुखिया किशोर कुमार महतो और संचालन मुखिया संदीप उराव एवं मुखिया गिरजेश कुमार द्वारा किया गया lआज के इस धरना कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रमुख प्रतिनिधि सीताराम मुंडा, मुखिया -नूतन सिंह, निधि सिंह, पानो देवी, सोना मति देवी, हीरा देवी,गीता देवी, रेखा देवी, सत्यवंती देवी, किशोर कुमार महतो, विकाश कुमार, संदीप उराव, जगदीश कुमार साव, तिलेश्वर साव, अजय पासवान, गिरजेश कुमार, विजय मुंडा, अजीत कुमार, रविंद्र करमाली, श्यामली महथा, सुमन भारती, फूलमती देवी, मोकीम आलम, ब्यास पाण्डेय, आनन्द कुमार दूबे, प्रीति झा, नीलम देवी, रीता कुमारी, भुनेश्वर बेदिया, कोमीला देवी,पंचयात समिति सदस्य -रोहित कुमार सोनी, राजु मुंडा, फरीद अंसारी, भरत महतो, दीपक भुइया , उपेन्द्र पासवान, अंजू कुमारी, अनीता जैनउपमुखिया -सुनील सिंहवार्ड सदस्य -कामेश्वर साव, आशिया खातून, अजिमा खातून, सीमा देवी, माला देवी, सविता देवी, ममता देवी, संजीता देवी, कविता देवी, विक्की कुमार, विद्यानन्द सिंह, जगदेव प्रजापतिमुखिया प्रतिनिधि -जय प्रकाश सिंह, धर्मेंदर सिंह, विजेंद्र मुंडा, लव कुमार महतो, प्रदीप मांझी, वीरेंद्र झा, शीतल बेदिया, फुलेन्द्र सिंह, राहुल रंजन आदि मौजूद थे lधन्यवाद

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  







Related Articles
BreakingDHANBADJharkhand

गया पुल में स्कूल बस की चपेट में आते आते बचा मोटरसाइकिल सवार

Khabar365newsट्राफिक जवान चालान काटने में मस्त जनता त्रस्त धनबाद शहर के गया...

BreakingCrimeJharkhandRanchi

मांडर में युवक को अपराधी ने मारी गोली, गंभीर

Khabar365newsमांडर : थाना क्षेत्र के टांगरबसली रेलवे स्टेशन के पास बबलू अंसारी...

HazaribaghInspirationJharkhand

विश्व शतरंज दिवस के अवसर पर जी एम कॉलेज इचाक में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन।

Khabar365newsहजारीबाग । विश्व शतरंज दिवस के शुभ अवसर पर जी.एम. इंटर महाविद्यालय,इचाक...

BreakingCrimeJharkhandRamgarh

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में 9Th क्लास की छात्र की हुई संदेहास्पद मौत, पसरा मातम।

Khabar365newsरामगढ़ । रामगढ़ जिले के रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल...