रामगढ़ जिले के भदानीनगर ओपी परिसर स्थित आज रामनवमी पर्व एवं सरहुल पर्व को लेकर भदानीनगर ओपी में शांति समिति की बैठक हुई। भदानीनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए पंचायत प्रतिनिधियों और दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। शांति समिति की बैठक भदानीनगर ओपी प्रभारी दुर्गा शंकर मंडल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र के सभी समाजसेवी जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। बैठक में रामनवमी पूजा के दौरान शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने, दूसरे समुदाय के धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखने, निर्धारित रूट पर अखाड़ा जुलूस निकालने संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने और स्थानीय लोगों का सहयोग के साथ, हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखने के साथ कुशलता पूर्वक रामनवमी पर्व एवं सरहुल पर्व मनाने पर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्षता कर रहे ओपी प्रभारी दुर्गा शंकर मंडल ने पूजा के दौरान निर्धारित डेसिबल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र को बजाने का निर्देश देते हुए कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गानों और शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।आप सभी रामनवमी पर्व कुशलता पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाएं मेरे और से भी शुभकामनाएं।
Leave a comment