रिपोर्ट: आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ थाना परिसर में आगामी कर्मा पूजा ईद मिलादुन्नबी एवं विश्वकर्मा पूजा शांति सौहार्द वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत की गई। इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ अंचला अधिकारी,रामगढ़ थाना प्रभारी , रामगढ़ शहर के गणमान्य व व्यक्ति जनप्रतिनिधि के साथ प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक किया गया। जिसमें आगामी ईद मिलादुन्नबी कर्म पूजा एवं विश्वकर्मा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाने हेतु सुझाव दिया गया। इस मौके पर रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया अभी चल रहा है कर्म पूजा आगामी ईद उल मिलद उन नवी एवं विश्व विश्वकर्मा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई जिसमें सभी सदस्यों ने आने वाले त्योहार को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया।इस मौके पर कमल किशोर बगड़िया, आसिफ इकबाल, ग्यास खान, अकबर खान, पिंटू अंसारी सलीम खान, मुमताज मंसूरी, धनंजय कुमार पुटूस, छोटू पटेल, अफरीदी हुसैन, आदिल खान, वासी अख्तर, अजय राम वगैरा-वगैरा दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Leave a comment