धनबाद जिला अन्तर्गक्त निरसा विद्यानसभा क्षेत्र के इसीएल मुगमा एरिया अधीन कपासारा कोलियरी के समीप हुए भू धंसान क्षेत्र का दौरा पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने किया सूचना मिलते ही प्रबंधन के अधिकारी भी पहुंचे और पीड़ित परिवार पूर्व विधायक एवम प्रबंधन के बीच वार्ता हुई वार्ता का नेतृत्व पूर्व विधायक अरुप चटर्जी कर रहे थे जानकारी देते हुए पूर्व विधायक ने बताया कि तत्काल भू धंसान में पीड़ित हुए परिवारों को एक सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है उसके पश्चात स्थान चिन्हित करके इन लोगों को व्यवस्थित किया जाएगा साथ ही जो उचित मुआबजा होगा वो दिया जाएगा।
Leave a comment