रिपोर्ट संतोष कुमार पाण्डे
बरकट्ठा (हजारीबाग )प्रखंड के पंचायत बरकट्ठा उतरी पंचायत में अयोध्या में हो रहे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्साहित श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश का शोभायात्रा डाकडीह शिव मंदिर प्रांगण से निकाली गई। शिव मंदिर से ग्रामीणों के द्वारा अक्षत कलश लेकर पूरे बरकट्ठा उतरी पंचायत के सभी गांवों एवं मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हुए पूरे गांव टोला, गली में भव्य शोभायात्रा निकालकर महिला पुरुष एवं नौजवान हजारों की संख्या में लोगों ने अपने-अपने हाथों में भगवा झंडा लेकर उत्साहित श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ धार्मिक गाने पर झुमते हुए एवं जय श्रीराम के नारा लगाते हुए पूरा गांव भ्रमण किया। साथ ही पुजित अक्षत व निमंत्रण घर घर वितरण किया गया। इस मौके पर मुखिया प्रमिला देवी पंचायत समिति सदस्य प्रीति गुप्ता, पूर्व मुखिया बसन्त साव, विहिप प्रखण्ड प्रमुख संजय यादव, धीरज गुप्ता, अशोक गुप्ता, बिंदु सोनी, पीताम्बर नायक, भाजपा नेता रामचंद्र चौधरी, रामजी मंडल, मोनू मंडल, नरेश मंडल, सुरेश राम, संजय गुप्ता, महेश मंडल, सुरज लाल, रामखेलावन यादव, बजरंग प्रसाद,बाल्की यादव, सुजीत कुमार, बिकी कुमार समेत बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष बच्चे लोग शामिल थे।
Leave a comment