रांची : रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक शॉपिंग मॉल से 11760 रुपए का सामान चोरी कर ले जाते एक महिला को पकड़ा गया है। जिसके बाद महिला के खिलाफ चुटिया थाना में शॉपिंग मॉल के स्टोर मैनेजर शिव मेहता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
वहीं महिला को पकड़े जाने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया, पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 32 वर्षीय गिरफ्तार महिला का नाम सोनी नाज बताया जा रहा है। वह मस्जिद गली सेक्टर 4 धुर्वा की निवासी है।
दरअसल 22 अक्टूबर को मॉल में उसे तब पकड़ा गया जब वह बाहर निकल रही थी और मॉल का इएएस सिस्टम आवाज करने लगा। ईएएस सिस्टम तब आवाज करता है जब कोई व्यक्ति बिना बिलिंग कराए सामान लेकर निकलता है।
महिला मुंह पर मास्क लगाए हुए थी। उसके पास दो बैग थे। जिसकी तलाशी ली गई तो उसमें च्यवनप्राश, क्रीम, शैंपू, चॉकलेट, ब्यूटी प्रॉडक्ट सहित कई सामान मिले। चोरी करने की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है।
वहीं मामले को लेकर चुटिया थाना प्रभारी पूनम कुजूर ने बताया कि मॉल के स्टोर्स मैनेजर के लिखित शिकायत के बाद मामला दर्ज करते हुए कारवाई की गई है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
Leave a comment