देवघर : देवघर पुलिस को डकैती मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के मिसरना गांव में बीते सप्ताह हुई डकैती मामले में पुलिस ने छः अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इन अपराधियों के पास से स्कॉर्पियो, दो पिस्टल और लगभग आठ लाख रुपये की नकदी बरामद किया गया है।
बता दें कि एक सप्ताह पहले मिसरना गांव निवासी सीताराम मंडल के घर पर 8 से 10 की संख्या में डकैतों ने हमला बोल दिया था और काफी मात्रा में जेवरात लूट कर फरार हो गए थे। पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गई थी। और सीसीटीवी फुटेज के जरिये उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही थी।
जिसके बाद पुलिस ने 6 संदिग्ध अपराधियों को अपने गिरफ्त में लिया है। अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और एक खिलौना पिस्टल के साथ-साथ डकैती की रकम में से करीब आठ लाख रुपये बरामद किए हैं। साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई सफेद रंग स्कॉर्पियो भी बरामद की गई है। वहीं आगे की कार्रवाई में भी जुट गई है।
Leave a comment