रिपोर्ट: मंसूर खान ब्यूरो चीफ रामगढ़
रामगढ़: आज बुधवार को समाहरणालय रामगढ़ के ब्लॉक ए स्थित सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त रामगढ़ श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आधार निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया।*बैठक के दौरान सर्वप्रथम श्री सिन्हा ने सुदूर क्षेत्र में आधार पंजीकरण एवं अद्यतन केंद्रों की आवश्यकता का आकलन करते हुए उन क्षेत्रों में आधार पंजीकरण केंद्र की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

साथ ही उन्होंने सभी आयु वर्ग में 100% आधार सैचुरेशन के साथ बच्चों का अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक अधतन कार्य सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया।बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने आधार लिंकिंग, जन्म पंजीकरण के कार्य में सभी सहियाओं को सम्मिलित करते हुए कार्य शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने आधार से संबंधित धोखाधड़ी गतिविधियों के संबंध में एफ०आई०आर० करते हुए एफ०आई०आर की कॉपी यूआईडीएआई कार्यालय रांची को भी भेजने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान श्री सिन्हा ने पी०ओ०आई डॉक्यूमेंटेशन कार्यों में तीव्रता लाते हुए सभी आधार पंजीकरण केंद्रों की गतिविधियों की निगरानी करने और संबंधित शिकायतों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने 0 से 5 वर्ष के आयु के बच्चों के आधार पंजीकरण में भी तीव्रता लाने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी स्थापना शाखा रामगढ़, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रामगढ़, सहायक प्रबंधक यूआईडीएआई रांची, डीपीओ यूआईडी रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे।
Leave a comment