बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले AAP ने अपने पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। फ़िलहाल इस सूची में 11 विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। जिसमें दो महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
पहली लिस्ट में पटना जिले के दो विधानसभा सीटों को शामिल किया हैं। वहीं फुलवारी शरीफ से अरुण कुमार रजक और बांकीपुर विधानसभा सीट से डॉ। पंकज कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है। बेगूसराय से डॉक्टर मीरा सिंह और दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा से योगी चौपाल प्रत्याशी है। वहीं सारण की तरैया विधानसभा सीट से इस बार अमित कुमार सिंह को मौका मिला है। पूर्णिया के कस्बा विधानसभा से भानु भारतीय, मधुबनी के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से सुभदा यादव, किशनगंज विधानसभा से अशरफ आलम, सीतामढ़ी के परिहार विधानसभा क्षेत्र से अखिलेश नारायण ठाकुर, मोतिहारी के गोविंदगंज से अशोक कुमार सिंह और बक्सर विधानसभा से पूर्व कप्तान धर्मराज सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।
पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार इस बार करीब 600 लोगों ने पार्टी से टिकट लेने के लिए अपना बायोडाटा दिया है। जिसमें से अभी तक 11 लोगों के नाम पर मुहर लगी है।
Leave a comment