रामगढ़ जिले के भदानीनगर चोरधरा निवासी अभिनाश सोनी की कोडरमा तिलैया अंजनी सुत्र स्पंज फैक्ट्री में काम करने के दौरान एक हादसा में आज उसकी मौत हो गई, मौत की खबर फैलते ही लपंगा चोरधरा क्षेत्र में शौक़ की लहर दौड़ गई तो घर में पूरी तरह से मातम पसर गया है। बता दें की अभिषेक सोनी जो पिछले कई वर्षों से भदानीनगर चोरधरा बंकटेश आयरन कंपनी में कार्यरत था लेकिन कुछ दिनों पहले बंकटेश आयरन द्वारा अपने कोडरमा तिलैया अंजनी सुत्र स्पंज फैक्ट्री में उन्हें ट्रांसफार्मर कर दी गई थी जहां काम करने के दौरान हुई एक हादसे में आज उसकी मौत हो गई है, अभिनाश सोनी अपने पिछे पत्नी और दो बच्चे सहित पूरे परिवार को अकेला छोड़कर चले गए, घर पर कमाने वाला जिम्मेदारी अभिषेक सोनी का ही था, विशेष सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार अभी तक कंपनी मृतक के आश्रीत परिवार के बीच नौकरी और मुआवजा को लेकर बात नहीं हो पाई है, लेकिन सुत्र बताते हैं जबतक नौकरी और मुआवजा पूरी तरह तय नहीं किया जाएगा कोडरमा में पोस्टमार्टम होते ही मृतक के शव को रामगढ़ जिले के भदानीनगर बंकटेश आयरन फैक्ट्री में लाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। हालांकि कंपनी के एमडी से पुंछे जाने पर यह बात सामने आई है मृतक के परिजनों का जो भी हक अधिकार और उचित मुआवजा है वो दिया जाएगा, जिसे लेकर अभी तक मृतक के आश्रित द्वारा उनकी क्या मांगें है वो बात सामने नहीं आया है ।
Leave a comment