हज़ारीबाग़। चूचू थाना कांड संख्या 2/13 (जीआर नंबर 142/14) के लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी रामजी सोरेन (पिता बब्लू मांझी, ग्राम—आकाकुंबा, थाना—दारू) को दारू थाना पुलिस ने बेहतरीन कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त पर धारा 414/120B IPC, 33 इंडियन फ़ॉरेस्ट एक्ट तथा 30(ii) कोल माइंस एक्ट के तहत गंभीर मामले दर्ज थे। दारू थाना प्रभारी इक़बाल हुसैन के नेतृत्व में टीम ने सटीक सूचना पर छापेमारी करते हुए वारंटी को क़ाबू में किया और उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
दारू पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति पुलिस की तत्परता और सक्रियता को लेकर लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ है।
Leave a comment