रामगढ़: रामगढ़ जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा के द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में शनिवार को जिला खनन पदाधिकारी श्री नितेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चलाए गए जांच अभियान के दौरान पटेल चौक रामगढ़ के समीप लगभग 600 सीएफटी स्टोन चिप्स लदे एक हाईवा को बिना परिवहन चालान के खनिज का परिवहन करने का दोषी पाया गया है। जिसके उपरांत वाहन को जब्त कर रामगढ़ थाना को आगे की कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया है। जांच दल में खनन निरीक्षक श्री विनोद बिहारी प्रमाणिक, रामगढ़ थाना के पुलिस बल सहित अन्य उपस्थित थे।
Leave a comment