रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार के द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम मंगलवार को अपराह्न 2:00 बजे के समीप जिला खनन पदाधिकारी श्री नितेश कुमार गुप्ता एवं खान निरीक्षक श्री जितेंद्र कुमार महतो द्वारा पैंकी क्षेत्र अंतर्गत दामोदर नदी घाट के समीप चलाए गए जांच अभियान के दौरान दो ट्रैक्टरों को 100- 100 घनफिट बालू का अवैध रूप से उठाव कर परिवहन करने का दोषी पाया गया जिसके उपरांत चालक समेत दोनों वाहनों को रामगढ़ थाना में सुपुर्द करने के उपरांत प्राथमिकी दर्ज कराने सहित अन्य कार्रवाई की जा रही है।
Leave a comment