रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी परिसर में आज बजरंग दल भुरकुंडा के कार्यकर्ताओं ने भुरकुंडा थाना प्रभारी मयंक प्रसाद को बनाये जाने पर बधाई शुभकामनाएं दी। साथ ही भगवा ग़मछा देकर सम्मानित किया सम्मानित के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मयंक प्रसाद का उज्जवल भविष्य के साथ बेहतर पुलिसिंग कार्य का कामना किया। वहीं नए थाना प्रभारी मयंक प्रसाद ने सभी से अपना परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर नए थाना प्रभारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि सभी के सहयोग से शांति और क्षेत्र में सुदृढ़ पुलिस प्रशासन व्यवस्था कायम की जाएगी आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।कार्यकताओं मे मुख्य रूप से शंकर यादव, अरुण श्रीवास्तव, सुनील कुमार, राजन सिंह।संजीव वर्मा, नीतीश कुमार, अभिषेक विश्वकर्मा, अमित शर्मा, किशोर कुमार, सागर कुमार, पंकज कुमार, पिंटू कुमार, और अभिभावक स्वरुप योगेश दांगी जी विशेष रूप से उपस्थित थे।
Leave a comment