Jharkhand

अपर महानिदेशक/निदेशक, सीमा सुरक्षा बल, अकादमी टेकनपुर : प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय व सहायक प्रशिक्षण केन्द्र मेरू कैंप का 03 दिवसीय दौरा

Share
Share
Khabar365news



श्री टी0 नामग्याल (भा0पु0से0), अपर महानिदेशक/निदेशक, सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर अपने 03 दिवसीय दौरे पर 26 जून को मेरू परिसर स्थित शान-ए-मगध में पहुंचे, जहां के0 एस0 बन्याल, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय नें उनका स्वागत किया। इस मौके पर राजेश कुमार उप महानिरीक्षक (एस0टी0एस0), राकेश रंजन लाल, उप महानिरीक्षक (प्रशा0), डी0 के0 प्रमाणिक, उप महानिरीक्षक (प्रशि0) व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


अपर महानिदेशक ने पर्यावरण पार्क के अतंगर्त शोभा डैम, वृंदावन झील से जल संग्रह का जायजा लिया, वन्य प्राणियों की मनमोहक क्रिया व प्रकृति द्वारा प्रद्धत नैसर्गिक सौंदर्य का लुत्फ उठाया। तत्पश्चात अपर महानिदेशक को विशिष्ट प्रशिक्षण विद्यालय के पी0टी0समूह के अनुदेशको द्वारा “फिज़िकल ट्रेनिंग” व कमांडो समूह के अनुदेशकों द्वारा “आर्टीफिशियल वॉल पर बिल्डिंग स्केलिंग तकनीक” का प्रदर्शन दिखाया गया। परिसर स्थित शान-ए-मगध में आगमन पर अपर महानिदेशक को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। के0 एस0 बन्याल, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय ने अपर महानिदेशक का संस्थान में पदस्थापित अधिकारियों से परिचिय करवाया व उन्हे प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय तथा सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, हजारीबाग में चलने वाले प्रशिक्षण व बुनियादी ढांचे के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान अपर महानिदेशक ने प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय व सहायक प्रशिक्षण केन्द्र में वर्तमान समय में प्रशिक्षण, प्रशासनिक गतिविधियों तथा संस्थान में प्रशिक्षण से संबंधित आधारभूत सरंचना की समीक्षा की।
अपर महानिदेशक ने परिसर स्थित शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की व परिसर में पौधारोपण भी किया। इसके पश्चात् अपर महानिदेशक ने सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षण एरिया, एफ0ई0, बी0एस0एस0, एम0आर0 एरिया, रानी झांसी परेड ग्राउंड, डेल्टा गुल्म के लिविंग एरिया का दौरा कर प्रशिक्षण से जुड़े संसाधनो का जायजा लिया। इस दौरान अपर महानिदेशक को सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के नव आरक्षको द्वारा सर्किट ट्रेनिंग, वैपन हैंडलिंग व मार्शल आर्ट (कलरयिपट्टू) का प्रदर्शन दिखाया गया।
तदोपरांत अपर महानिदेशक द्वारा परिसर स्थित प्रशिक्षु अधिकारी मैस का दौरा किया गया जहां पर उन्होने प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण से संबंधित वार्तालाप की। तत्पश्चात अपर महानिदेशक को विशिष्ट प्रशिक्षण विद्यालय के सी0ई0 समूह के अनुदेशकों द्वारा “बॉर्डरमैन के लिए आई0ई0डी0 घटना प्रबंधन कौशल और आई0ई0डी0 के निपटान विशेष रूप से पार्सल और पत्र बॉम्ब” का प्रदर्शन दिखाया गया। प्रशिक्षकों द्वारा दिए जा रहे उच्च मानक के प्रशिक्षण की अपर महानिदेशक ने सराहना की व प्रशिक्षण से संबधित विषयों पर चर्चा कर कार्मिकों का मार्गदर्शन किया, जिससे भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए प्रशिक्षुओं को और बेहतर तरीके से तैयार किया जा सके व सीमा प्रहरी, सीमाओं की रक्षा के दौरान आने वाली चुनौतियों का साहस के साथ सामना कर सकें। प्रदर्शन उपरांत अपर महानिदेशक ने पुटकोस, जंगल शुटिंग रेंज, आई0ई0डी0 संग्रहालय व हथियार संग्रहालय का दौरा कर प्रशिक्षण से जुड़े सभी संसाधनों का निरीक्षण किया।
प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय सीमा सुरक्षा बल, हजारीबाग एक अंतरराष्ट्रीय स्तर एवम् महत्व का आई0एस0ओ0 “9001 रू 2015” (Certificate of Registration ISO 9001:2015) प्रीमियर प्रशिक्षण संस्थान है। यहां काउन्टर इन्सरजेन्सी/काउंटर टेरेरिजम, फील्ड इंजीनियरिंग/एक्सप्लॉसिव के क्षेत्र में विशिष्ट प्रशिक्षण न केवल सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों को अपितु अन्य केन्द्रीय बलों एवं राज्य पुलिस के कार्मिकों को भी प्रशिक्षण प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त विदेशी पुलिस अधिकारियों को भी विद्यालय विशेष प्रशिक्षण देता है। मेरू कैंप स्थित सहायक प्रशिक्षण केन्द्र भी पूरे देश भर में एक अलग पहचान रखता है। यहां जवानों को बेसिक ट्रेनिंग देने के साथ-साथ कमांडों प्रशिक्षण भी दिया जाता है जो कि प्रशिक्षण प्राप्त कर देश की सीमाओं की रक्षा करने में अपना अहम योगदान देते है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  







Related Articles
BreakingCrimeJharkhandLohardagaSocialझारखंडब्रेकिंगलोहरदगा

धान कूटने के दौरान साड़ी फंसने से महिला पुनम कुमारी की मौत

Khabar365newsकुडू प्रखण्ड के पंचायत सलगी के गांव खम्हार में दर्दनाक हादसा, खबर...

BreakingCrimeJharkhandPakur

एएसआई को पेड़ में बांधकर बनाया बंधक

Khabar365newsदो एएसआई गम्भीर रूप से घायल दो आरोपी को पुलिस ने किया...

BreakingCrimeJharkhandRanchi

वेज की जगह नॉन-वेज चला गया पार्सल, सनक में ठोक दिया विजय को गोली, मौ’त

Khabar365newsरांची : राजधानी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। वेज की...

BreakingJharkhandRanchiझारखंडब्रेकिंगरांची

पुलिस का ऑपरेशन क्लीन 22 चोरी की बाइक बरामद, 15 अपराधी दबोचे गए

Khabar365newsरांची: झारखंड के रांची स्थित नामकुम थाना पुलिस ने 15 अपराधियों को...