लातेहार। सामाजिक कुरीतियों और महिलाओं के विरुद्ध होने वाली अन्यायपूर्ण घटनाओं के खिलाफ संघर्षरत संगठन दहेज मुक्त झारखंड ने लातेहार जिले में अपने नए नेतृत्व की घोषणा करते हुए अधिवक्ता अस्मिता एक्का को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिंधु मिश्रा और संस्थापक डॉ. आनंद कुमार शाही द्वारा सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर की गई।
अधिवक्ता अस्मिता एक्का ने इस अवसर पर कहा कि दहेज प्रथा समाज को दीमक की तरह खोखला कर रही है। मेरी प्राथमिकता रहेगी कि जिले के कोने-कोने में जागरूकता फैलाकर सोच को बदला जाए। महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने की दिशा में मैं हरसंभव प्रयास करूंगी। बताते चलें कि दहेज मुक्त झारखंड संस्था केवल दहेज प्रथा ही नहीं, बल्कि घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, बलात्कार, झूठे मुकदमे, पुलिस उत्पीड़न, वित्तीय अनियमितता, भ्रष्टाचार, मानवाधिकार हनन, नशीले पदार्थों की बिक्री, और चिकित्सीय लापरवाही जैसे गंभीर मामलों में भी पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य करती है। वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष सिंधु मिश्रा ने कहा कि अस्मिता जैसी जागरूक महिला का जुड़ना संगठन के लिए मील का पत्थर है।
इस दौरान डॉ. आनंद कुमार शाही ने इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बताया है। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि अधिवक्ता के रूप में अस्मिता का अनुभव संस्था के लिए अमूल्य साबित होगा। यह नियुक्ति समाज में नई चेतना लाएगी।
वहीं प्रदेश अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष बब्लू खान ने कहा कि अस्मिता एक्का की नियुक्ति लातेहार की बेटियों के अधिकार की आवाज़ बनेगी। हमें विश्वास है कि उनका नेतृत्व जिले में सामाजिक बुराइयों के खिलाफ निर्णायक साबित होगा।
Leave a comment