डकरा : प्रभावित प्रतिरोध मंच ,रैयत,ग्रमीण ट्रक ऑनरो और लिफ्टरो कि एक बैठक सुनील सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को चुरी क्लब में सम्पन हुई।बैठक को संबोधित करते हुए प्रभावित प्रतिरोध मंच के अध्यक्ष नागेश महतो ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन जिस तरह से यहाँ की ग्रामीणों को बेरोजगार कर रही इसे बर्दाश्त नही किया जायेगा। क्षेत्र मे कोयला लिफ्टरो द्वारा ट्रक मालिको का भाड़ा में कटौती किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सभी लिफ्टरो ,सीसीएल प्रबंधन और प्लांट वालो से आग्रह है कि ट्रक भाड़ा में बृद्धि किया जाय रोड सेल का कोयला को बढ़ाया जाय ताकि यहाँ के ग्रामीण विस्थापितों को रोजगार मिल सके।उन्होंने आगे कहा कि सीसीएल प्रबंधन जल्द बचे हुए लोगो को नौकरी और मुआबजा दे । नही तो प्रभावित प्रतिरोध मंच बाध्य होकर उग्र आंदोलन करेगी जिसकी सारी दबाबदेही सीसीएल प्रबंधन की होगी। बैठक में सुनील सिंह,विकाश दुबे,इंटेक्स मद्रासी,गुड्डू गिरी,सोनू पाण्डेय ,मनोज महतो, राजेश महतो,बालेश्वर महतो,दुर्गा महतो,उदय चौहान, चैता महतो,अशोक महतो,गुड्डू चौहान, मनोज बैठा,रामोतार राम,गौतम,सुनिल गिरी, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
Leave a comment