रामगढ़ जिले के भुरकुंडा स्थित आज भुरकुंडा यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन कार्यालय में यूनियन के अध्यक्ष कॉमरेड सत्रुधन महतो की अध्यक्षता में यूनाइटेड कोल् वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय कार्यकारणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में सर्वप्रथम दिवंगत साथियों के निधन पर एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए, श्रधांजलि दी गई, बैठक में यूनियन की वर्ष 2022 की सदस्यता और वर्ष 2023 की सदस्यता बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया गया, जिन शाखा/एरिया एवं रीजनल कमिटियों का सम्मेलन नहीं हुआ है, उसे 03 माह के अन्दर पूरा कर लेने का निर्णय लिया गया है, बैठक में दिनांक 30 जनवरी को दिल्ली में हुए 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों के राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन में लिए गए निर्णयों/आंदोलनों को पूरा करने का भी निर्णय लिया गया है। एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव यूनियन के महामंत्री सह JBCCI सदस्य कॉमरेड रमेन्द्र कुमार ने कहा कि 11 वां JBCCI की बैठक दिनांक 18 अप्रैल को कोलकाता में होनी है, जिसमें एटक हरसंभव कोयला मज़दूरों को एक बेहतर और सम्मानजनक समझौता करने में अग्रणीय भूमिका निभाएगा। उन्होंने आगे यह भी कहा कि बैठक में कोयला मज़दूरों के भत्ता और अन्य सामाजिक सुरक्षा और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। आज की बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव, अशोक यादव, नरेश मंडल, बिनोद बिहारी पासवान, रामजी साह, यूनियन के उपाध्यक्ष, लखन लाल महतो, बिंध्याचल, सुरेश प्रसाद, जे०. पी०. एन०. सिन्हा, प्रेम कुमार, अरबिंद शर्मा, विकास कुमार, अनुज कुमार, महादेव मांझी, बिनोद मिश्रा, सुदेश प्रसाद, ललित नारायण, सुशील सिन्हा, कर्मा मांझी, राजेन्द्र प्रसाद, पप्पू कुमार, पंकज कुमार सिह, नंदू यादव, विजय शेखर, सन्याशी नायक, तुलसी साव,मो सरीफ, एन डी पांडेय, रघुनाथ प्रसाद, विपिन कुमार, शिशिर कुमार, तिवारी जी, नवीन विश्वकर्मा, बलराम नायक, आफताब आलम, गुरुप्रसाद हाजरा , रवि कुमार, लव कुमार, सुनील सिह, आदि लोग शामिल थे।
Leave a comment