रामगढ़ जिले के सौंदा बस्ती पंचायत में आज आजसू पार्टी के वरीय नेता विक्रांत साहू के अध्यक्षता में आगामी 4 अगस्त को निर्धारित हल्ला बोल कार्यक्रम को लेकर सौंदा बस्ती पंचायत में आजसू पार्टी की बैठक हुई ..!! बैठक के दौरान विक्रांत साहू ने कहा की मौजूदा राज्य सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर है..!! युवा रोजगार को तरस रहे हैं..!! रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन को मजबूर हो रहे हैं..!! महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं..!! अपराध का ग्राफ बढ़ा है..!! प्रखंड सह अंचल कार्यालय में विभिन्न योजनाओं के लिए आमजनता को परेशान किया जा रहा है..!! विकास कार्य ठप है..!! जनहित के कार्य से कांग्रेस और जेएमएम को कोई सरोकार नहीं है..!! इन्हीं सब मुद्दो के खिलाफ आजसू पार्टी के *केंद्रीय महासचिव सह बड़कगांव विधानसभा प्रभारी श्री रोशनलाल चौधरी जी* के आवाह्न पर सभी प्रखण्ड कार्यालयों में आंदोलन के क्रम में पतरातू प्रखंड सह अंचल कार्यालय के प्रांगण में पार्टी के द्वारा आगामी 4 अगस्त को हल्ला बोल कार्यक्रम का आगाज किया जाएगा..!! पूरे प्रखंड से हजारों कार्यकर्ता एवम आमजनता इस कार्यक्रम में भाग लेकर जनहित की आवाज बुलंद करेंगे..!! जनसंपर्क में विक्रांत साहू, मिथुन कुमार, कामेश्वर प्रसाद, रामचंद्र, अर्जुन कसेरा, पिंटू कुमार, विकी कुमार , रोहित उरांव, मगरा उरांव राजकुमार सोनी, साहिल कुमार शिवकुमार, गौतम कुमार, राहुल कुमार ,अंकित कुमार,संदीप कुमार, राधा कुमार, गोलू कुमार पवन कुमार, छोटू कुमार, रविंद्र कुमार इत्यादि उपस्थित थे..!!
Leave a comment