बरकट्ठा प्रखंड में पिछले 15 वर्षों से शिक्षा का अलख जगा रहे स्थानीय सक्सेस पॉइंट कोचिंग सेंटर का मैट्रिक रिजल्ट बेहतर रहा परीक्षा शामिल 100 प्रतिशत छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए योग्य शिक्षकों की देखरेख में संचालित इस कोचिंग सेंटर के शिक्षक इंद्रदेव प्रसाद, बीरेंद्र कुमार,राजदेव प्रसाद एवं शाहनवाज अंसारी की अगुवाई में छात्रों ने सफलता के कीर्तिमान बनाए हैं इस बार झारखंड माध्यमिक परीक्षा में शामिल छात्रों में विकाश कुमार 461 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर बने वही,विकाश कुमार461,शिवानंद कुमार431, बिराज कुमार 426, सूरज कुमार419, सत्यम सोनी 410, पूजा कुमारी 417, तृषा गुप्ता410, ज्योति कुमारी410, शीतल कुमारी407, रूपा कुमारी400, अलका कुमारी399, होलिका कुमारी 398, प्रतिमा गुप्ता 374 अंक लाकर सफलता प्राप्त की इस बार सक्सेस पॉइंट कोचिंग सेंटर के सौ प्रतिशत रिजल्ट रहा है संचालक शिक्षक इंद्रदेव प्रसाद ने कहा है सफलता परिचय का मोहताज नहीं होता है मैं व मेरे शिक्षक साथी अपना सौ प्रतिशत प्रयास छात्रों के हित में कार्य करते हैं ।
Sir I want to talk the news channel opretor pls reply my comment I am waiting….