रामगढ़ जिले के ग्राम बलकूदरा में जमीन कब्जा को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। फिलहाल पूरे मामले पर प्रशासन द्वारा अभी तक कोई संज्ञान नहीं लेकिन बिनोद कुमार मुंडा उनके परिवार प्रशासनिक जांच पड़ताल की उम्मीद लगाए बैठे हैं।कहा मैं बिनोद कुमार मुंडा पिता छोटू मुंडा ग्राम बलकूदरा बड़का टोला निवासी से प्रमोद साहू। भूषण उरांव। कुंदन पाठक ।रामलखन करमाली कब्जा किए ज़मीन को मुक्त कराने का गुहार लगाई है। आपको बताते चलें कि बिनोद कुमार मुंडा एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों द्वारा पिछले कई दिनों से कब्जा किए गए जमीन को सही पूर्वक जांच पड़ताल कर जमीन मुक्त कराने का प्रशासन से गुहार लगाई गई है।

बिनोद कुमार मुंडा बासल थाना क्षेत्र जिला रामगढ़ झारखण्ड का स्थायी निवासी है जो कि अनुसूचित जनजाति के अन्तर्गत आते हैं। उनका कहना है कि निम्नलिखित जिंदल क्वारी गेट स्थित खाता खसरा मेरे पैत्रिक संपति पर वर्षों से कब्जा किया हुआ है।जिसे लिखित रूप से सीएमओ आफिस सहित कई विभागों में ज्ञापन भी दिया गया है। उनका कहना है कि तीन महीने बीत जाने के बाद भी सरकार एवं प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया है । हमारा पूरा परिवार सरकार एवं प्रशासन द्वारा इस मामले पर कार्रवाई को लेकर अभी तक सिर्फ उम्मीद लगाए बैठे हैं। अगर कारवाई नहीं हुई तो जमीन से संबंधित सारे कागजात के पत्र के साथ हाई कोर्ट के दरवाज़ा खटखटाते हुए। पतरातु क्षेत्र में आमरन अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे वहीं इस मामले को लेकर मिडिया द्वारा दुसरे पक्ष के लोगों से संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन किसी कारणवश संपर्क नहीं हो पाया है। पूरे मामले पर रैयत विस्थापित आदिवासी नेता झरी मुंडा ने भी कहा आज विभिन्न कंपनियों द्वारा बिचौलियों की मदद से यहां के आदिवासी के जमीन को गमन किया जा रहा जिसका आने वाले दिनों में हम रैयत विस्थापित आदिवासी जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Leave a comment