
विधायक अंबा प्रसाद द्वारा पतरातू में भेंट की गई श्री राम परिवार व बजरंगबली की मूर्ति*बड़कागांव विधायक सुश्री अंबा प्रसाद द्वारा पतरातु न्यू मार्केट पीटीपीएस स्थित शिव मंदिर में प्रभु श्री राम जी के पूरे परिवार एवं बजरंगबली जी की मूर्ति राजस्थान के जयपुर से आम जनमानस कि मांग पर मंगाकर आज मंदिर कमेटी को भेंट किया गया |प्रतिमा को स्वयं विधायक अंबा प्रसाद में अपने साथ सजी हुई गाड़ी में लेकर आईं और जिसे न्यू मार्केट के व्यवसायियों एवं सैकडो श्रद्धालु माता बहनों द्वारा न्यू मार्केट चौक से बैंड बाजे के साथ नाचते गाते शिव मंदिर तक ले जाया गया | और वही विधायक ने कहा कि आगे भी संभव मदद के लिए मैं आपके साथ तैयार खड़ी हूं .|वही मौके पर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव एवं पूर्व विधायक निर्मला देवी भी मंदिर प्रांगण में उपस्थित होकर प्रतिमा को नमन किया | विधायक ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को पूरे बड़का का विधानसभा क्षेत्र में अयोध्या जैसा राममय माहौल देखने को मिलेगा।मौके पर विधायक के साथ कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार पटेल , अनिता जैन , तेरूष देवी ,कृषणा सिंह ,अंजन प्रसाद ,महावीर अग्रवाल , मंटू सिंह ,संटू सिह , गोविन्द सोनी , उत्तम सिंह ,अरुण चौरसिया ,अवधेश चौरसिया , सुरेश झा , रामचन्द्र प्रसाद ,निर्मल जैन , अरुण शर्मा ,राहुल सिंह , सतीश कुमार , प्रभात चौबे , महेन्द्र साव , बुच्चन पांडे ,मनीष अग्रवाल ,अरिंदम नायक , भोला गुप्ता , विनय गुप्ता , रोहित सिंह , दीपक कुमार , अप्पु कुमार , लक्की , उदय चोबे , महेश अग्रवाल शाहिद सैकड़ो महिला पुरुष शामिल थे |
Leave a comment