Hazaribagh

अंबा प्रसाद को बनाया गया महागठबंधन प्रत्याशी, क्षेत्र लौटने पर मिला ज़बरदस्त जनसमर्थन

Share
Share
Khabar365news

महागठबंधन की ओर से बड़कागाँव विधानसभा सीट से फिर एक बार अंबा प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है। कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी घोषित करने के बाद क्षेत्र लौटी अंबा प्रसाद को नागरिकों का भारी समर्थन प्राप्त हुआ, जो उनके प्रति जनता के गहरे विश्वास को दर्शाता है।

चुनाव अभियान की शुरुआत करने से पहले, अंबा प्रसाद ने बंजारी माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद, उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों से मुलाकात की और अपने विकास कार्यों पर चर्चा की। घुटवा, घुटवा गेट नंबर दो , बरकाकाना, मतकमा चौक, बोतल मोड, सौंदा डी , सौंदा बस्ती, भुरकुंडा बाजार और चैनगडा जैसे क्षेत्रों में लोगों से मिलते हुए उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए समर्थन की अपील की।

अपने भाषणों में अंबा प्रसाद ने बड़कागाँव के लिए उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में विकास के कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिससे बड़कागाँव के लोगों को सीधा लाभ मिला है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस बार भी अपने क्षेत्र के विकास और प्रगति को ध्यान में रखते हुए पुनः सेवा का अवसर प्रदान करें।

अंबा प्रसाद ने इस अवसर पर कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे एक बार फिर से आपके बीच में काम करने का अवसर मिला है। मैं वादा करती हूँ कि यदि आप मुझे फिर से सेवा का मौका देते हैं, तो बड़कागाँव को और भी ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी मेहनत और निष्ठा से काम करूँगी।”

चुनाव प्रचार के पहले ही दिन अंबा प्रसाद को मिले इस भारी समर्थन से यह स्पष्ट है कि बड़कागाँव की जनता में उनके प्रति गहरा विश्वास है और वे एक बार फिर अंबा प्रसाद को अपना विधायक चुनने की तैयारी में हैं।

मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि कृष्णा सिंह, मोहम्मद हसीब, सफीक अंसारी ,अमित साहू, जयंत तूरी, अंजन प्रसाद, याकूब राय, मुकेश सिंह, योगेंद्र सिंह खरवार, शिबू महतो, अनिल सिंह, प्रवीर चटर्जी, राकेश सिंह, कोलेश्वर महतो ,लियाकत अंसारी, नुरुल्लाह अंसारी, आरिफ खान ,शंभू सिंह, विनोद मुंडा ,मुजफ्फर हुसैन, रामा ठाकुर, राजू पांडे, अतुल कुमार, इमरान अंसारी, सिकंदर कुमार, अशोक प्रसाद ,रघुवीर साहू, गायत्री देवी, अंजू देवी, रंजीता करमाली, खुशबू कुमारी, रूपा देवी, बबीता सिंह ,मिथलेश प्रसाद, मुकेश साहू, चंदन प्रसाद ,मुख्तार अंसारी, हरिदास साव, छोटू साव, मुजफ्फर हुसैन, देवानंद प्रसाद, ललन सिंह, नारायण यादव, उमेश कुमार, मोहम्मद जिलानी, शुभम कुमार, शफकत अंसारी, राजा बाबू, उमेश मुंडा ,अलीमाम अंसारी, फिरदौस आलम, मुनेश्वर बेदिया एवं सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  







Related Articles
HazaribaghJharkhand

इंडियाज गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड-2025 में वीरा पुस्तक के लेखक मनीष कुमार सम्मानित

Khabar365newsरांची। रांची के एक होटल में सोमवार को इंडियाज गोल्डन स्टार आइकॉन...

BreakingHazaribaghJharkhandझारखंडब्रेकिंगहजारीबाग

हजारीबाग जेल पर एसीबी का सख्त कदम, सुप्रीटेंडेंट से हुई लंबी पूछताछ

Khabar365newsहजारीबाग : जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार हजारीबाग के सुप्रीटेंडेंट जितेंद्र सिंह...

Hazaribagh

कांग्रेसी कार्यकर्ता ” वोट चोर गद्दी छोड़ ” अभियान के लिए अपनी-अपनी कमर कस लें : जय प्रकाश भाई पटेल

Khabar365newsहजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में ” वोट चोर...