डकरा : कोयलांचल क्षेत्र जो कोयला उत्पादक कर देश को रोशन करती है और यंहा के लोग उस कोयला उत्पादन में किसी ना किसी रूप से अपना शारीरिक तौर से जुड़ते है उसके बावजूद आज तक गरीब कमजोरों और जरूरतमंदों के लिए कभी कोई विशेष सुविधा नही दिया गया है लेकिन अब इस क्षेत्र के गरीब असहाय, कमजोर, जरूरतमंदों के सेवा के लिए एक एंबुलेंस की व्यवस्था किया गया जिनको भी इसकी आवश्यकता हो वो संपर्क कर सकते है जिनको अपने हित जन या किन्ही का शव ले जाना हो वो इसकी सेवा ले सकते है .वन्ही समाजसेवी संदीप चौहान उर्फ भूरा चौहान ने कहा इस क्षेत्र में मृत्यु उपरांत शव को ले जाने के लिए कोई अपनी वाहन नही देता और समय पर नही मिलता है और मिल भी गया तो शव ले जाने के नाम से बहुत मोटी रकम वसूलते किया जाता है जिससे गरीब, असहाय .परिवारो को बहुत ज्यादा समस्या उत्पन होती है वैसे परिवार वालो के लिए सेवा हेतु इस क्षेत्र में अंतिम यात्रा वाहन की व्यवस्था हम लोगों ने किया जिसकी सूचना बजरंगदल जिला संयोजक बिनोद विश्वकर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है की इस वाहन पर दो संपर्क नंबर जारी किया गया जिनको भी एंबुलेंस की जरूरत पड़े तो कॉल कर संपर्क कर सकते है उन्होने क़हा यह सेवा गरीब परिवारो के लिए एक वरदान साबित होगी आगे समाज हित में जो अत्यंत जरूरी चीज होगी उसे भी देखते हुए समाज के बीच लाएंगे फिलहाल *अंतिम यात्रा वाहन* एक छोटी सी प्रयास है आपकी सेवा में ।
Leave a comment